क्लीन बोल्ड करने में सफल

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीम आमने सामने है। इस दौरान आज पहले भारत की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी शुरू की है। अब तक भारतीय टीम के भारत के 6 विकेट के नुकसान पर अब तक 37 ओवर में 157 रन बने हैं। जिसमें सबसे पहले रोहित शर्मा मैदान पर उतरे लेकिन कुछ खास नहीं कर सके। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा (3) को क्लीन बोल्ड करने में सफल रहे। इसके बाद ही शिखर धवन भी (23) रन बनाकर अपना कैच थमा बैठे। ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली से लोगों को उम्मीदें लगी थी, लेकिन वह भी आने के कुछ मिनट बाद ही पवेलियन लौट गए हैं। वहीं अंजिक्य रहाणे 51 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलाव विराट कोहली (12) एक बार फिर रनआउट हो गए। इसके बाद सुरेश रैना भी शून्य पर आउट हो गए।

शुरूआत में ही लड़खड़ा गई

वहीं टीम इंडिया के अक्षर पटेल भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिससे देखते ही देखते आधे ओवर में भारतीय टीम के आधे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इस समय अब क्रीज पर भुवनेश्वर कुमार और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी खेल रही है। जिसमें महेंद्र सिंह धोनी 37 और भुवनेश्वर कुमार 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं मेहमान टीम ने पहला मैच 5 रनों से जीता था। वैसे टीम इंडिया के लिए होलकर स्टेडियम बहुत भाग्यशाली रहा है और वह इस मैदान पर अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। उसने इस स्टेडियम में खेले गए तीनों मैच जीते है। हालांकि आज कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया शुरू में ही लड़खड़ा चुकी है।

inextlive from Sports News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk