श्रीलंका ने जीता टॉस
सबसे पहले श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 243 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. माहेला जयवर्धने (118) के कॅरियर के 17वें शतक और दिलशान (53) की संघर्षपूर्ण पारियों के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 48.2 ओवरों में 242 रन पर सिमट गई. जानकारी है कि अपनी इस पारी के दौरान जयवर्धने ने 12000 रन पूरे कर लिए.

ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन
243 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.1 ओवरों में चार विकेट खोते हुए जीत हासिल कर ली. भारत के सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (31) और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. अंबाती रायडू ने भी बेहद अहम अपने 35 रनों का योगदान दिया. धवन ने रायडू के संग दूसरे विकेट के लिए 69 और फिर कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. शिखर धवन ने 79 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा.

श्रीलंका की शुरुआत रही बेहद खराब
प्रदर्शन पर गौर करें तो श्रीलंका की शुरुआत ही बेहद खराब रही. सिर्फ सात रनों पर दो विकेट खोकर मुश्किलों में घिरी नजर आ रही श्रीलंकाई टीम के लिए दिलशान और जयवर्धने ने तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी देकर टीम को शुरुआती झटके से उबारने में कामयाब दिलाई. दिलशान को 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर अंबाती रायडू ने आउट कर भारत के लिए खतरनाक होती जा रही इस जोड़ी को आखिरकार तोड़ ही दिया.

गेंदबाज उमेश यादव ने दी चार खिलाड़ियों को मात
इस बीच जयवर्धने डटे रहे और आठवें विकेट के लिए सीकुगे प्रसन्ना (29) के संग आठवें विकेट के लिए 49 गेंदों पर महत्वपूर्ण 67 रनों की साझेदारी की. भारत की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चार और स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने तीन खिलाडिय़ों को मात दी. अश्विन, रायडू और धवल कुलकर्णी को एक-एक सफलता मिली.

अनुष्का पहुंची कोहली को हौसला बढ़ाने के लिए
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का उत्साह बढ़ाने के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी हैदराबाद पहुंची. इसी के साथ गुड न्यूज ये भी है कि कोहली इस मैच में अद्र्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ वनडे मैचों में सबसे तेजी से 6,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. कोहली ने अर्द्धशतक पूरा करने के बाद अपना हेलमेट निकाला और पलटकर दर्शकदीर्घा में मौजूद अनुष्का की ओर देखा. अनुष्का ने भी खड़े होकर कोहली के अभिवादन का जवाब दिया.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk