2-2 विकेट लिए

दूसरे दिन टीम इंडिया ने 312/9 के स्कोर के साथ अपनी पारी घोषित कर दी और इसके साथ ही मैच ड्रॉ हो गया। टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 53 रन का योगदान दिया। इसके अलावा केएल राहुल ने 54, शिखर धवन ने 41, अजिंक्य रहाणे ने 40, रोहित शर्मा ने 38 और ऋ द्धिमान साहा ने नाबाद 36 रन बनाए। टीम इंडिया के गिरने वाले 9 विकटों में चार रिटायर्ड आउट हुए। रिटायर्ड आउट होने वाले बल्लेबाज कोहली, रहाणे, रोहित और धवन रहे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फर्नांडो और टी कौशल ने 2-2 विकेट लिए।

80 रनों की साझेदारी

टीम इंडिया की तरफ से कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला और दोनों ने समझ बूझ कर बल्लेबाजी की। दोनों ने रिटायर्ड आउट होने से पहले चौथे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। रोहित(38)और धवन (41) ने आपस में 80 रनों की साझेदारी निभाई। टीम इंडिया की पारी में कुल 4 छक्के लगे जिनमें से 2 रोहित शर्मा ने और दो ऋ द्धिमान साहा ने लगाए।

कुलदीप ने झटके विकेट

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन 55।5 ओवर में 187 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका इलेवन की तरफ  से दानुष्का गुणातिलका ने 74 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 3, तो वहीं मोह मद शमी ने 2 विकेट झटके थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk