1. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम, जोधपुर

जोधपुर का यह इकलौता क्रिकेट ग्राउंड है जहां कोई इंटरनेशनल मैच खेला गया। हालांकि इस मैदान पर आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया, सिर्फ दो वनडे खेले गए। पहला वनडे साल 2000 में भारत और जिंबाब्वे के बीच हुआ। जबकि दूसरा मैच 2002 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया।

कोटला टेस्‍ट : भारत में ऐसे 5 मैदान भी हैं जहां भारत ने ही नहीं खेला कोई टेस्‍ट

2. गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड, अमृतसर

पंजाब के अमृतसर स्थित गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड भी अंतर्रराष्ट्रीय मैचों का गवाह बन चुका है, लेकिन यहां कभी कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया। इस मैदान पर भारत ने सिर्फ दो वनडे खेले। पहला मैच 1982 में श्रीलंका के खिलाफ, वहीं दूसरा न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1995 में खेला गया था।

कोटला टेस्‍ट : भारत में ऐसे 5 मैदान भी हैं जहां भारत ने ही नहीं खेला कोई टेस्‍ट

3. ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड, ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में स्िथत स्पोर्ट्स कांप्लेक्स ग्राउंड में कई अंतर्रराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो चुका है, लेकिन भारत ने यहां आज तक कोई मैच नहीं खेला। इस मैदान पर अभी तक 4 वनडे और 3 टी-20 खेले जा चुके हैं। ये सभी मैच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए।

दिल्ली में खिलाड़ी कर रहे उल्टियां, वो 5 मैदान जहां खिलाड़ी नहीं खूबसूरत नजारों पर बजती हैं तालियां

कोटला टेस्‍ट : भारत में ऐसे 5 मैदान भी हैं जहां भारत ने ही नहीं खेला कोई टेस्‍ट

4. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

तिरुवनंतपुरम में स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने आज तक कोई टेस्ट या वनडे नहीं खेला। हालांकि यहां एक अंतर्ररराष्ट्रीय टी-20 मैच आयोजित हो चुका है, जोकि इसी साल नवंबर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।

कोटला टेस्‍ट : भारत में ऐसे 5 मैदान भी हैं जहां भारत ने ही नहीं खेला कोई टेस्‍ट

5. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली

नई दिल्ली में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आज तक सिर्फ दो इंटरनेशनल मैच खेले गए और दोनों ही मैच एकदिवसीय थे, यानी कि भारत ने यहां भी कोई टेस्ट नहीं खेला। 1991 के बाद इस मैदान पर भारत ने कभी नहीं खेला।

6 टीमें मिलकर जितनी गेंद खेलती हैं, उतनी अकेले खेलकर कोहली ने बनाए 6 दोहरे शतक

कोटला टेस्‍ट : भारत में ऐसे 5 मैदान भी हैं जहां भारत ने ही नहीं खेला कोई टेस्‍ट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk