विराट कोहली का 'शून्य' अवतार

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला अमूमन खामोश नहीं रहता। जब भी वह मैदान में आते हैं रनों की बारिश जरूर करते। कभी-कभार किस्मत साथ नहीं देती और उन्हें डक का शिकार होना पड़ता है। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भी यही हुआ। कोहली जीरो पर आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट में यह छठा मौका है जब विराट शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। इनमें पांच में एक बात कॉमन रही कि विराधी टीम ने टॉस जीता, सिर्फ एक मैच ऐसा था जब सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। बाकी मैचों में कोहली जब-जब शून्य पर आउट हुए, टॉस विरोधी टीम ने जीता था।

ind vs sl : आपको पता है विराट कोहली कब होते हैं 'जीरा' पर आउट

पहला मौका :

जून 2011 में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी। वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। यहीं से विराट ने टेस्ट डेब्यू किया था। पहला मैच तो कुछ खास नहीं रहा। पहली पारी में 4 तो दूसरी पारी में 15 रन बनाकर कोहली आउट हो गए। दूसरा मैच ब्रिजटाउन में खेला गया, वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इस मैच में कोहली जीरो पर आउट हो गए थे।

ind vs sl : आपको पता है विराट कोहली कब होते हैं 'जीरा' पर आउट

दूसरा मौका :

विराट कोहली दूसरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे। दिसंबर 2011 में यह मैच खेला गया, इस बार भी टॉस ऑस्ट्रेलिया के फेवर में रहा। मैच की दूसरी पारी में कोहली जीरो पर आउट हो गए थे। हालांकि इस सीरीज के आखिरी मैच में विराट ने पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

ind vs sl : आपको पता है विराट कोहली कब होते हैं 'जीरा' पर आउट

तीसरा मौका :

तीसरा मौका आया इंग्लैंड में, साल 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी। पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में विराट शून्य पर आउट हो गए थे। यह सीरीज विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। उस वक्त विराट किसी भी मैच में परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे।

ind vs sl : आपको पता है विराट कोहली कब होते हैं 'जीरा' पर आउट

चौथा मौका :

अगस्त 2014 में इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भी विराट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। सीरीज के चौथे टेस्ट की पहली पारी में विराट को जेम्स एंडरसन ने चलता किया था। उस मैच में कोई भी भारतीय खिलाड़ी पिच पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

ind vs sl : आपको पता है विराट कोहली कब होते हैं 'जीरा' पर आउट

पांचवा मौका :

फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पुणे में खेला गया। पहले मैच की पहली पारी में विराट जीरो रन पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था। यह मैच भी भारत के लिए बेकार रहा, पूरी टीम 105 रन पर ऑलआउट हो गई थी।  

छठा मौका :

श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। भारतीय कप्तान पहली पारी में बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk