कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच शनिवार को पुणे में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है, दूसरा मैच विखाखापत्तनम में खेला गया जो कि टाई रहा। भारतीय बल्लेबाजों ने दोनों ने 321 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था मगर विंडीज बल्लेबाज यहां तक पहुंच गए। यह तो सिर्फ दूसरे मैच की कहानी है, पहले वनडे में भी कैरेबियाई बल्लेबाजों ने 300 से ऊपर का आंकड़ा पार किया। टेस्ट मैच में फिसड्डी रही मेहमान टीम सीमित ओवरों के खेल में आते ही बदल गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में भारत के खिलाफ करीब 10 साल बाद वेस्टइंडीज ने ऐसी बल्लेबाजी की है।

भारत के खिलाफ भारत में वेस्टइंडीज को 300 रन बनाने में लग गए 10 साल

2007 में बनाए थे 300 रन

क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, 2018 से पहले वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ भारत में 300 से ऊपर का आंकड़ा 2007 में छुआ था। 2007 में नागपुर में खेले गए इस मैच में विंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे, हालांकि भारत यह मैच 14 रन से जीत गया था। भारत के खिलाफ विंडीज का हाईएस्ट वनडे स्कोर 324/4 है, हालांकि यह उन्होंने 2002 में अहमदाबाद में बनाया था।

भारत के खिलाफ 6 बार बनाए 300 प्लस स्कोर

भारत के खिलाफ भारत में 300 या उससे ज्यादा के स्कोर की बात करें तो वेस्टइंडीज यह कारनामा 6 बार कर चुका है। इसमें दो बार तो इसी सीरीज में बनाए हैं।

1. 324 रन (साल 2002)

2. 324 रन (साल 2007)

3. 322 रन (साल 2018)

4. 321 रन (साल 2014)

5. 321 रन (साल 2018)

6. 319 रन (साल 2009)

भारत के खिलाफ भारत में वेस्टइंडीज को 300 रन बनाने में लग गए 10 साल

मौजूदा सीरीज में छाए हेटमायर

मौजूदा वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज की धमाकेदार बल्लेबाजी की बड़ी वजह बाएं हाथ के बल्लेबाज हेटमॉयर हैं। विंडीज बल्लेबाज हेटमायॅर 100 की औसत से रन बना रहे हैं। यही नहीं अभी तक वह वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। हेटमॉयर ने दो मैचों मे 13 छक्के जड़े हैं। इसके अलावा वह सीरीज में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं।

टीम इंडिया में आया वो गेंदबाज, जो विंडीज को नहीं बनाने देगा 300 रन

लगातार 3 शतक मारने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं कोहली, जानें वनडे में लगातार कितने शतक का है रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk