कानपुर।

- दिल्ली में हो सकती है भारी बारिश, गिर सकते हैं ओले

- चंडीगढ़ समेत पंजाब, हरियाणा में भी जोरदार बारिश की संभावना

- जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में दिखेगा बर्फबारी का कहर

- मैदानी इलाकों में सबसे कम आगरा में रहा न्यूनतम तापमान

- अंडमान द्वीप की ओर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान PABUK, एलर्ट जारी

मौसम - 5 जनवरी : एलर्ट! दिल्ली,चंडीगढ़ से लेकर वेस्‍टर्न यूपी तक भारी बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

ऐसा रहेगा मौसम
आज यानि 5 जनवरी को देश के उत्तरी राज्यों का हाल सर्दी के सितम से खराब ही रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में के तमाम हिस्सों बारिश, स्नोफॉल और कहीं कहीं ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित रहने की उम्मीद है। इनके अलावा पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से लेकर तेज बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

मौसम - 5 जनवरी : एलर्ट! दिल्ली,चंडीगढ़ से लेकर वेस्‍टर्न यूपी तक भारी बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

मौसम की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के दूरदराज के इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से ठप हो सकता है। दिल्ली, चंड़ीगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू डिवीजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में ओले गिर सकते हैं। इन सभी इलाकों में लोगों को सड़क पर चलते वक्त सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम - 5 जनवरी : एलर्ट! दिल्ली,चंडीगढ़ से लेकर वेस्‍टर्न यूपी तक भारी बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

कहां गिरा सबसे ज्यादा तापमान
इस वक्त पूरे पूर्वोत्तर भारत में शहरों से लेकर गांवों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे आ चुका है। बता दें कि मैदानी इलाकों में ताजसिटी आगरा सबसे ठंडा रहा। यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.5°C दर्ज किया गया।

मौसम - 5 जनवरी : एलर्ट! दिल्ली,चंडीगढ़ से लेकर वेस्‍टर्न यूपी तक भारी बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

National News inextlive from India News Desk