लेस्टर में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में पाँच विकेट के नुक़सान पर 161 रन बनाए। जवाब में टी-20 की घरेलू चैम्पियन लेस्टरशायर की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन ही बना पाई। तेज़ गेंदबाज़ विनय कुमार ने तीन विकेट चटकाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ़ 29 रन देकर तीन विकेट लिए।

प्रदर्शन

लेस्टरशायर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। पार्थिव पटेल और वीरेंदर सहवाग की जगह टीम में शामिल किए गए अज़िंक्य रहाने ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े।

हालाँकि रहाने सिर्फ़ 19 रन ही बना पाए। पार्थिव पटेल ने अच्छी पारी खेली और सर्वाधिक 40 रन बनाए। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने 29-29 रन बनाए, तो कप्तान सुरेश रैना 21 रन बनाकर नाबाद रहे। लेस्टरशायर को जीत के लिए 20 ओवरों में 162 रन चाहिए थे, लेकिन भारत की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे वे ऐसा नहीं कर पाए।

एंड्रयू मैकडोनल्ड ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, तो अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने 37 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से विनय कुमार ने 29 रन देकर तीन विकेट और अमित मिश्रा ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र ट्वेन्टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि वनडे सिरीज़ तीन सितंबर से शुरू होगी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk