एक पारी से हारी साउथ अफ्रीकन टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मैसूर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकन टीम को एक पारी से मात दी है. इस मैच में तिरुष कामिनी और पूनम राउत ने दूसरे विकेट पर 275 रनों की साझेदारी करके 79 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस रिकार्डतोड़ बल्लेबाजी के बाद भारत ने 400 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने खेलना शुरू किया. गौरतलब मेहमान टीम पहली पारी में 234 रनों पर सिमट गई. इसके बाद साउथ अफ्रीकन टीम फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में सिर्फ 132 रन बना सकती.

बस 83 रन की जरुरत

इस टेस्ट मैच में मेहमान टीम को पारी से हार बचाने के लिए सिर्फ 83 रनों की दरकार थी. लेकिन साउथ अफ्रीकन टीम भारतीय बॉलर्स के आगे ज्यादा देर टिक नही सके. मेहमान टीम के आखिरी चारों बल्लेबाज सिर्फ 37.2 ओवर खेल सके. लंच के बाद खेल शुरू होने पर साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी तृषा चेट्टी और क्लो ट्रायोन ने अपनी टीम की साख बचाने की कोशिश की लेकिन दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर तक नही टिक सकीं.

हरमनप्रीत ने की घातक गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली. भारतीय बॉलर हरमनप्रीम कौर ने पहली पारी में 44 रन देकर पांच विकेट लिए. इसके साथ ही दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट लिए. इसके साथ ही झूलन गोस्वामी ने 21 रन देकर दो विकेट और पूनम यादव ने 22 रन देकर दो विकेट लिए.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk