भुवनेश्वर मैन ऑफ द मैच तो फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज रहे
मेजबानों द्वारा खतरनाक पिच तैयार करने के बावजूद टीम इंडिया ने वांडरर्स में कभी न हारने के रिकॉर्ड को भी बरकरार रखा। मैच में चार विकेट लेने के साथ 63 रन बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज रहे। खराब पिच के कारण तीसरे दिन का खेल 19 मिनट पहले खत्म कर दिया गया था और बारिश के कारण चौथे दिन का खेल एक घंटे देरी से शुरू हुआ।

ind vs sa : आखिरी टेस्ट जीतकर विराट एंड कंपनी ने सीरीज का रिजल्ट 1-2 किया

एक विकेट के नुकसान पर 124 रन
चौथी पारी में 241 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने एक समय में एक विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए 53 रनों पर आखिरी नौ और 20 रनों पर आखिरी पांच विकेट चटकाकर मेजबानों को हारने पर मजबूर कर दिया। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले मुहम्मद शमी ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में हाशिम अमला ने 52 और ओपनर डीन एल्गर ने नाबाद 86 रन बनाए।

रिपोर्टेड बाई अभिषेक त्रिपाठी, जोहानिसबर्ग

Cricket News inextlive from Cricket News Desk