ऐसा रहा खेल
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले दूसरी पारी में श्रीलंका के तीन शीर्ष बल्लेबाजों उपुल थरंगा (0), करुणारत्ने (0) और दिनेश चंडीमल (18) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। पांचवें दिन की शुरुआत भारतीय टीम ने चौथा विकेट लेकर की। ये विकेट था विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल सिल्वा (27) का, जिनको उमेश यादव ने पुजारा के हाथों कैच कराया। इसके बाद अश्विन की गेंद पर लोकेश राहुल ने लाहिरू थिरिमने (12) का एक शानदार कैच लपका जिससे श्रीलंका को पांचवां झटका लग गया।

छठी सफलता दिलाई इन्होंने
भारतीय टीम को छठी सफलता आर अश्विन ने दिलाई। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे कुसल परेरा को 70 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया। परेरा ने मैथ्यूज के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 110 रनों की कमाल की पारी खेली। उन्हें इशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। रंगना हेराथ को अश्विन ने 11 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। धमिका प्रसाद का विकेट भी भी अश्विन ने ही लिया। अश्विन ने धमिका को 6 रन पर स्टुअर्ट बिन्नी के हाथों कैच आउट करवा दिया। श्रीलंका का आखिरी विकेट नुवान प्रदीप के तौर पर गिरा। प्रदीप को अमित मिश्रा ने बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट किया।

भारतीय गेंदबाज रहे जबरदस्त
बात करें भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की, तो दूसरी पारी में इनका प्रदर्शन शानदार रहा। आर अश्विन ने चार, इशांत शर्मा ने तीन, उमेश यादव ने दो, जबकि अमित मिश्रा को एक विकेट मिला। इस मैच की पहली पारी में नाबाद 145 रनों की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को 'मैन ऑफ द मैच' जबिक पूरी सीरीज में 20 विकेट लेने वाले आर अश्विन को 'मैन ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया।

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk