यह है अजीब स्थिति
चौथे वनडे मैच से पूर्व सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बुधवार को बताया कि, उनके बॉलर्स को सीरीज में अब तक किए गए प्रदर्शन की तुलना में अधिक समझदारी दिखानी होगी। भारत 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से पिछड़ रहा है। ऐसे में हमें सीरीज में बढ़त हायिल करने की उम्मीद रखनी चाहिए। यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। बेशक यह अजीब स्थिति है। लेकिन हमारे पास ऐसी टीम है जो कभी भी पासा पलट सकती है। टीम यह मैच जीतने की हर संभव कोशिश करेगी। एक हफ्ते में चीजों को बदलनें में समय नहीं लगता।

अमित मिश्रा खेलेंगे चौथा मैच
टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा चेन्नई में होने वाले चौथे वनडे मुकाबले में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि अंतिम ग्यारह में वो जगह बना पाते हैं या नहीं इसका फैसला चेपक मैदान की स्थिति देखते हुए ही किया जाएगा। बेंगलुरू में अमित मिश्रा के खिलाफ एक महिला ने कथित तौर पर उसे गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें इस मामले में सात दिन के अंदर पेश होने का नोटिस जारी किया थी। भज्जी के मुताबिक इस घटना की वजह से टीम में मिश्रा की जगह पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अमित कल के मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। अगर टीम मैनेजमेंट को महसूस हो कि उन्हें इस ट्रैक पर खेलना चाहिए तो वो जरूर खेलेंगे।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk