मुंबई (पीटीआई)। 30 मई से इंग्लैंड में शुरु होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम का एलान हो गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को वर्ल्ड खेलने वाले 15 खिलाड़ियों के नाम बताए, जिसमें दूसरे विकेटकीपर की दौड़ में दिनेश कार्तिक ने बाजी मारी और रिषभ पंत पीछे छूट गए। चीफ सलेक्टर एमएसके प्रसाद ने टीम एनाउंसमेंट के वक्त बताया, 'दूसरा विकेटकीपर तभी मैदान में उतरेगा जब महेंद्र सिंह धोनी चोटिल होंगे। हम दिनेश कार्तिक के साथ इसलिए जा रहे क्योंकि उन्हें बड़े मैच खेलने का अनुभव है।'


विजय शंकर भी होंगे टीम का हिस्सा
वर्ल्ड कप खेलने जा रही भारतीय टीम की कमान विराट कोहली संभालेंगे। टीम में पांच स्पेशलिस्ट बैट्समैन और दो विकेटकीपर, तीन तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और दो स्पेशलिस्ट स्पिनर शामिल किए गए हैं। इनमें तमिलनाडु के विजय शंकर इकलौते ऐसे खिलाडी हैं जो तीनों का हुनर रखते हैं। टीम में ये 15 खिलाड़ी शामिल हैं।

IPL में कुछ मिनटों की देरी करने पर कोहली पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना

ये है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा (उप कप्तान), विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा, शिखर धवन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk