ALLAHABAD: विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत शनिवार को फील्ड आउट रीच ब्यूरो व ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर चाइल्ड के सहयोग से कटका गांव के पंचायत भवन में जागरुकता अभियान चलाया यगा। इस दौरान जादूगर रवींद्र कुमार एंड पार्टी के माध्यम से जादू दिखाकर मा का पहला दूध अमृत समान संदेश दिया गया। मौके पर संस्था के जिला समन्वयक भूपेंद्र शर्मा और सुपरवाइजर नीतू त्रिपाठी ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से महिलाओं को पुरस्कृत भी किया। मौके पर रीजनल आउट रीच ब्यूरो लखनऊ के एफओबी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राममूरत विश्वकर्मा, उर्मिला, संगीता, कल्पना, भानु प्रताप आदि उपस्थित रहे।

सेमिनार में स्तनपान की दी जानकारी

इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स की ओर से शनिवार को डफरिन हॉस्पिटल में सेमिनार का आयोजन कर स्तनपान के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ। राजीव शरन और आईएपी के अध्यक्ष डॉ। विशाल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य कर्मी व स्टाफ नर्स को स्तनपान के प्रति परामर्श देने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सचिव डॉ। रितु जैन ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम डॉ। रितु गुप्ता, डॉ। टीमूर्ति, डॉ। अर्चना, डॉ। भुभ्रा, डॉ। मीसम आदि उपस्थित थे।