अमिताभ कहते हैं कि दुनिया की बड़ी आबादी बॉलीवुड फिल्में देखती है और भारतीय अभिनेताओं को वहां पहचाना जाता है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "भारतीय अभिनेताओं को भारत के बाहर भी पहचाना जाता है। मैं अपने आकलन में

गलत हो सकता हूं लेकिन आंकड़ों से साबित होता है कि विदेशों में हॉलीवुड फिल्मों की तुलना में भारतीय फिल्में ज्यादा देखी जाती हैं. भारतीय फिल्मों के दर्शक 3.8 अरब हैं तो हॉलीवुड फिल्मों को सिर्फ 3.2 अरब लोग ही देखते हैं."

उन्होंने कहा कि ऐसे कई भारतीय अभिनेता हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है और उन्हें अपने हॉलीवुड के साथी कलाकार की अपेक्षा ज्यादा सराहना मिली है. 

अमिताभ ने कहा, "इंडियन स्टार्स अपने डिसीजन के आधार पर ग्लोबल मैनेजर चुन रहे हैं. शायद आपको यह पता न हो कि कई सितारे पहले ही ऐसा कर चुके हैं. हॉलीवुड बहुत सम्पन्न है और इसे एक ग्लोबल लैंग्वेज का फायदा मिल रहा है लेकिन ऐसे कई उदाहरण हैं जहां मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है कि हॉलीवुड के सह-कलाकारों की अपेक्षा भारतीय कलाकारों को अधिक सम्मान मिलता है."

वैसे अमिताभ यह भी मानते हैं कि एक हॉलीवुड फिल्म में अमेरिकी अभिनेताओं को तरजीह मिलना स्वाभाविक है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk