कुलकर्णी 2011 से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के सीनियर वकील

गत मई में अमेरिकी संसद ने भारतीय मूल के मशहूर कानूनविद श्रीकांत श्री श्रीनिवासन को देश की दूसरी सर्वोच्च अदालत का न्यायाधीश नियुक्त करने की सर्वसम्मति से पुष्टि की थी. इंडिया वेस्ट अखबार के मुताबिक कैलिफोर्निया के पालो आल्टो निवासी 41 वर्षीय कुलकर्णी 2011 से यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के कानूनी मामलों के समूह के वरिष्ठ वकील रहे हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने पिछले सप्ताह उन्हें नामित किया था. साउथ एशियन बार एसोसिएशन ऑफ नार्दन कैलिफोर्निया के अनुसार, इससे पहले 2010 में भारतीय मूल के पॉल सिंह ग्रेवाल को कैलिफोर्निया के उत्तरी जिले की अदालत का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.

कई दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की नियुक्ति

लॉस एंजिलिस में जन्मे कुलकर्णी की परवरिश कैलिफोर्निया के किंग सिटी में हुई. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के हैस्टिंग्स कॉलेज ऑफ लॉ से कानून की पढ़ाई की है. इससे पहले वह अमेरिका की विभिन्न अदालतों में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. हाल में अमेरिकी अदालतों में कई दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की नियुक्ति हुई है. इनमें रूपा एस. गोस्वामी को लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में नियुक्त किया गया. अल्का सागर को सेंट्रल डिस्ट्रिक ऑफ कैलिफोर्निया का संघीय जज बनाया गया. सेंट्रल डिस्ट्रिक में नियुक्त होने वाली सागर पहली दक्षिण एशियाई महिला हैं. जबकि विंसे गिरधारी छाबडिय़ा को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तरी कैलिफोर्निया के  लिए अमेरिकी जिला अदालत का जज नामित किया था.

International News inextlive from World News Desk