नापाक पाकिस्तान

ईद-उल-जुहा के मौके पर भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। पाकिस्तानी सेना ने सांबा सेक्टर, पुंछ के बालाकोट और बारामूला के उड़ी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए तीन जगह से घुसपैठ करवाने का प्रयास किया। खबर है कि पड़ोसी देश की हिमाकत का माकूल जवाब देते हुए भारतीय सेना ने डेरी डब्बसी में तैनात पाकिस्तान की 650 मुजाहिदीन रेजीमेंट के चार जवान मार गिराए। एक स्थानीय निवासी भी घायल हो गया। इसके बाद पाक सेना ने भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी तेज कर दी है। मोर्टार व रॉकेट भी दागे जा रहे हैं।

5 सेक्टरों में रॉकेट व मोर्टार दागे

पाकिस्तान ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन पुंछ जिले के बालाकोट, हमीरपुर, मेंढर, कृष्णा घाटी, बलनोई सेक्टर में गोलीबारी के साथ रॉकेट व मोर्टार दागे। पाकिस्तान सेना की मंशा बड़े पैमाने पर घुसपैठ करवाने की थी, लेकिन भारतीय सेना के आगे उसकी एक न चली और घुसपैठियों को उल्टे पांव वापस भागना पड़ा। ईद पर पाकिस्तान ने अन्य दिनों के मुकाबले काफी तीव्र गोलीबारी की।

नहीं थम रहा पाकिस्तान

देर शाम तक सीमा पर से गोलीबारी होती रही। वहीं उड़ी सेक्टर में एलओसी पर स्थित कमलकोट गांव से आगे शंकर चौकी के इलाके में मंगलवार रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। साथ ही मोर्टार से भारतीय चौकी को निशाना बनाया। इसी तरह सुबह करीब नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने सांबा सेक्टर की मंगूचक पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जवाबी गोलीबारी में चार पाक सैनिक मारे गए हैं।

National News inextlive from India News Desk