आखिर झुकना पड़ा सरिता देवी को

इंडियन ऑलंपिक एसोशिएशन के विरोध के बाद सरिता देवी ज्यादा समय तक अपने स्टैंड पर कायम नहीं रह पाईं. गौरतलब है कि मुक्केबाजी के सेमीफाइनल मुकाबले में सरिता देवी के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार के बाद उन्होंने पोडियम पर जाकर पदक लेने से इंकार कर दिया था. वह अपना पदक पोडियम पर ही फेंककर चलीं आई थीं.लेकिन सभी ओर से पड़ते प्रेशर के बाद सरिता देवी ने बिना शर्त माफी मांग ली है.

क्या लिखा है माफी

अपने माफीनामे में एल सरिता देवी ने एआईबीए से माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें अपने किए पर खेद है और वह माफी मांगती हैं. इसके साथ ही सरिता देवी ने कहा है कि ऐसा दुबारा कभी भी नही होगा. गौरतलब है कि एआईबीए ने कहा है कि ऐसा लगता है कि यह पूरी हरकत सुनियोजित थी. यह खेदजनक है कि इंडियन बॉक्सर ने मैच के दौरान हुई घटना के बाद मेडल लेने से इनकार कर दिया.

किसने मजबूर किया सरिता को माफी के लिए

सरिता देवी द्वारा मेडल अस्वीकार करने के बाद सरिता के ऊपर हर तरफ से माफी मांगने के लिए दबाव बन रहा था. मैच रेफरी के गलत फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए सरिता देवी को साथी खिलाड़ियों और खेल पत्रकारों से 500 डॉलर की राशि उधार लेनी पड़ी. इस अपील को भी खारिज कर दिया गया. इसके बाद सरिता ने पोडियम पर मेडल अस्वीकार करना उचित समझा. लेकिन इसके बाद से भारतीय अधिकारी और आयोजक सरिता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहे थे.

Hindi News from Sports News Desk