चीनी विदेशमंत्री से मिली सुषमा स्वराज

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने आज नेपाल में चीनी विदेशमंत्री से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने चीन और भारत के मध्य द्विपक्षीय संबंधों और कॉऑर्डिनेशन को मजबूती प्रदान करने पर सहमति बनाई। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता विकास स्वरूप ने नेपाल के फंडरेजिंग सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज और चीनी विदेशमंत्री वांग यी के बीच मुलाकात हुई है। ज्ञात हो कि हाल ही में चीन ने लखवी की रिहाई के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की जगह समर्थन किया था।

नेपाल चीन भारत कॉरिडोर

चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोयराला से सम्मेलन के दौरान मुलाकात की। उन्होंने कोयराला के सामने चीन-नेपाल-भारत कॉरिडोर का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि इस प्रस्ताव को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनके सामने भी रखा गया है।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk