(1) विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट लगातार सेंचुरी जमाकर विराट ने अपनी फॉर्म का संकेत तो दे दिया है. लेकिन वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कोहली को यही फॉर्मै बरकरार रखनी होगी. हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें, तो कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 8 वनडे मैचों में 53.28 की औसत से 373 रन बनाये हैं, जिसमें 1 शतक और 2 हॉफ सेंचुरी शामिल हैं. अब ऐसे में विराट को आगे आकर टीम को संभालना होगा.

(2) रोहित शर्मा
अपनी धमाकेदार बैटिंग के जरिये वर्ल्ड क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले रोहित को एक बार फिर वही जादू दिखाना होगा. आंकड़ों पर गौर करें, तो ऑस्ट्रेलिया में रोहित का रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. रोहित ने 15 वनडे मैचों में 26.16 की औसत से 192 रन बनाये हैं. हालांकि जब बात वर्ल्डकप की आती है, तो रोहित को पुरानी फॉर्म में लौटना ही होगा. आपको बताते चलें कि वनडे क्रिकेट में रोहित ने 2 बार डबल सेंचुरी बनाई है.

(3) सुरेश रैना
वर्ल्ड क्रिकेट के जबर्दस्त फिनिशर कहे जाने वाले सुरेश रैना को भी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा. हालांकि रोहित की तरह रैना भी ऑस्ट्रेलिया में कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाये हैं, लेकिन उन्हें अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा. निचले क्रम पर आकर बॉलरों को किस तरह से धोना है, यह शायद रैना से ज्यादा कोई नहीं जानता.

(4) महेंद्र सिंह धोनी
वर्ल्डकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्राइएंगुलर सीरीज खेलना धोनी के लिये काफी फायदेमंद होगा. वैसे तो धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में काफी रन बनाये हैं, लेकिन इस बड़े मुकाबले के लिये उन्हें भी अपना जलवा जरूर दिखाना होगा. आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी ने 17 वनडे मैचों में 61.33 की एवरेज से 552 रन बनाये हैं. हालांकि इस पूरी टीम में सबसे अनुभवी प्लेयर तो धोनी ही है, अब ऐसे में उनके पास जिम्मेदारी ज्यादा होगी. फिलहाल सभी इंडियंस फैंस एक बार फिर वहीं माही मैजिक को देखना चाहेंगे.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk