टीम इंडिया के यंग हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जो झन्नाटेदार बल्लेबाजी की उसे देखकर इंडिया ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस उनके कायल हो गए। टेस्ट मैच के एक ओवर में 26 रन बनाने वाले हार्दिक ने तीसरे और आखिरी टेस्ट में तो 96 गेंदों में 106 रन ठोक कर श्रीलंका को एक पारी से भी ज्यादा तगड़ी हार के लिए मजबूर कर दिया था। अपनी इस बेहतरीन क्रिकेटिंग से हार्दिक ने अपने फैंस को जीत लिया, लेकिन अपने पापा का दिल जीतने के लिए उन्होंने दिया ये शानदार गिफ्ट, वो भी अनोखे अंदाज में।

 

पिता को सरप्राइज गिफ्ट में दी शानदार कार
हार्दिक पंड्या अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं। अपने पापा को खुश करने के लिए हार्दिक कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। तो कल हार्दिक ने अपने पापा को एक सरप्राइज गिफ्ट देने की सोची। हार्दिक क्योंकि अभी भी श्रीलंका में हैं, इसलिए उनके भाई कुणाल पिताजी को बिना बताए कार के एक शोरूम में ले गए। उस समय हार्दिक कुणाले के साथ फोन पर वीडियो चैट पर थे। वहां कुणाल ने पापा को लाल रंग की एक गाड़ी दिखाकर पूछा कि ये आपको कैसी लगी तभी शोरूम का मैनेजर वहां आकर बोला कि भाईसाहब ये कार आपकी ही है। हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या को उसकी बात पर यकीन ही नहीं हुआ। तब कुणाल और बाकी लोग हंसने लगे। इसके बाद हार्दिक के पिता ने वीडियो चैट पर हार्दिक के साथ इमोशनल बातचीत की। पापा हिमांशु ने फोन पर हार्दिक को बोला ‘लव यू बेटा’। हार्दिक ने पापा को दिए सरप्राइज गिफ्ट का यह वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर अपलोड किया है। इस वीडियो पर अब तक हजारों लाइक आ चुके हैं।

 

 

 

एक मैच 19 विकेट - एक रिकॉर्ड, जो 61 साल से कोई नहीं तोड़ पाया

अपने पापा को देना चाहते हैं हर खुशी
इस वीडियो के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने पापा के लिए कई इमोशनल ट्वीट किए। इनमें उन्होंने लिखा कि मेरे पापा के चेहरे पर दिख रही यह चमक देखकर मैं बहुत खुश हूं। उन्हें हर वो खुशी मिलनी चाहिए, जो उन्होंने हमारे लिए छोड़ दी। वो इन सब खुशियों के हकदार हैं। इन ट्वीट्स में आप खुद देखिए कि अपने पापा के बारे में क्या बोले हार्दिक पंड्या।

क्रिकेट फैंस के बाद अब हार्दिक पंड्या ने अपने पापा का ऐसे जीता दिल,नए अंदाज में दिया शानदार गिफ्ट

क्रिकेट के ये महारथी चुकाते हैं इतना ज्यादा इनकम टैक्स, कि सुनकर दिमाग सुन्न हो जाएगा

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk