रुपए के symbol वाले coins आज लांच करेंगे फाइनेंस मिनिस्टर. Currency पर symbol print करने वाला इंग्लैंड के बाद इंडिया होगा दूसरा देश. इंडियन करेंसी को एक साल पहले सिंबल मिल चुका है, लेकिन अब तक किसी भी करेंसी पर इसको पहचान नहीं मिल सकी. हालांकि इस शुक्रवार से मार्केट में कुछ ऐसे क्वाइंस और दस के नोट आएंगे जिन पर यह सिंबल पब्लिश होगा. ऐसा होते ही इंडिया इंग्लैंड के बाद दूसरा देश बन जाएगा, जिसकी करेंसी पर उसका सिंबल प्रिंट होगा. रुपए का यह सिंबल देवनागरी के ‘र’ और रोमन के R को मिलाकर बनाया गया है.

गोल्ड और सिल्वर कलर का होगा इस्तेमाल

इस हफ्ते शुक्रवार को फाइनेंस मिनिस्टर प्रणब मुखर्जी इस सिंबल वाले नए क्वाइंस और 10 के नोट लांच करेंगे. यह क्वाइंस 50 पैसे, एक रुपए, दो रुपए, पांच रुपए और दस रुपए के होंगे. इन क्वाइंस में रुपए के सिंबल को गोल्ड या सिल्वर कलर में फ्लैश किया जाएगा. जबकि दस रुपए के क्वाइंस में यह दोनों का मिक्सअप होगा. सोर्सेज का दावा है कि रिजर्व बैंक हर महीने इस तरह के 80 मिलियन क्वाइंस मार्केट में रिलीज करेगा. इनमें दस रुपए और 50 पैसे की संख्या सबसे ज्यादा होगी.

निभाया वादा

फाइनेंस मिनिस्टर प्रणब मुखर्जी ने इस साल फरवरी में आम बजट पेश करते हुए अपनी स्पीच में देश की जनता से वादा किया था कि वह इस साल रुपए के सिंबल वाले नए सिरीज के क्वॉइंस लांच करेंगे. शुक्रवार को वह रुपए के सिंबल वाले क्वॉइंस जारी करके उस वादे को पूरा करने जा रहे हैं. मुखर्जी ने कहा था, ‘इंडियन करेंसी के पास अब अपना सिंबल है, जिसे अब सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के साथ जनरल पब्लिक भी इस्तेमाल कर सकेगी.’

अब पॉलीमर नोट्स की बारी

आरबीआई जल्द ही पॉलीमर नोट्स की शुरुआत करने जा रहा है. शुरुआत में इसे ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. माना जा रहा है कि इस तरह के नोट्स का चलन बढऩे से नोट्स को सडऩे और फटने से बचाया जा सकेगा. इसे यूज करना भी बेहद आसान होगा.

Business News inextlive from Business News Desk