उपलों की कीमत अलग

आज ऑनलाइन का जमाना काफी तेजी से बढ़ रहा है। शायद इसीलिए ई-कॉमर्स क्षेत्र की बड़ी कंपनियां इस दिशा में काफी तेजी से भागीदारी कर रही हैं। जिसमें शॉपक्लूज, अमेजन और ईबे जैसी कंपनियां कपड़े, मोबाइल-गैजेट्स, कार-बाइक, के अलावा अब ऑनलाइन ही गाय के बने उपलों की ब्रिकी कर रही हैं। लोग इन कंपिनयों में घर बैठे गाय के गोबर की डिमांड कर रहे हैं। जिससे उनके ऑर्डर पर ये कंपनियां समय पर ही लोगों तक पहुंचा रही हैं। सबसे खास बात तो यह है कि ये कंपिनयां भारत ही नहीं पाकिस्तान तक इन गाय के उपलों की बिक्री पर माल सप्लाई कर रहीं है। इसके अलावा और भी दूसरे देशों में यह सर्विस दे रही हैं। हर कंपनी ने अपने अपने उपलों की अलग अलग कीमत रखी हैं। सबसे खास बात तो यह है कि नवरात्रों, दीवाली के मौसम में इन उपलों की मांग और ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा अभी आने वाले त्योहारों में जैसे लोहरी व होली के टाइम के लिए अभी से ऑर्डर आ चुके हैं।

पकड़ मजबूत कर रही

इसके अलावा सभी धर्मों में अपने अपने रिवाजों के मुताबिक इन उपलों की आवश्यकता पड़ती है। जिससे लोग इधर उधर जाने की बजाय घर बैठे ही ऑर्डर कर देते हैं। ऐसे में इन ऑर्डर पर अपनी सर्विस बेहतर देने के लिए ये ई-कॉमर्स कंपनियां अब ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही हैं। इसके लिए वे गांवो में अपना बिजनेस फैला रही हैं। अब तक इन कंपनियों ने कई गांवो के किसानों से कांटैक्ट कर लिया है। वे अब उनसे ऑर्डर पर उपले बनवा रहे है। इसके बाद इन गाय के उपलों की पैकिंग कराकर लोगों तक पहुंचा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को भी काफी फायदा हो रहा है। उनका उन्हें खुशी है कि अभी तक वे ये उपले सिर्फ अपने निजी कामों से बनाते थे। गावों में उनके उपलों की कोई ज्यादा वैल्यू नहीं होती थी, लेकिन अब ये बड़ी कंपनियां उन्हें इसकी कीमत देकर खरीद रही हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk