-इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधन ने पदोन्नति में हेराफेरी का आरोप लगाकर की कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इंडियन ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में विवाद के बीच स्कूल प्रबंधन ने पत्र जारी करके प्रवक्ता नागरिक शास्त्र प्रतिमा सिंह को सस्पेंड कर दिया। प्रबंधन ने कार्रवाई के पीछे तथ्य दिया है कि प्रतिमा सिंह ने 2012 में पदोन्नति के दौरान दस्तावेजों में हेराफेरी करके पदोन्नति हासिल की थी। वहीं प्रतिमा सिंह ने आरोप लगाया कि प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ टीचर्स का साथ देने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि अगर 2012 में ऐसा हुआ था तो प्रबंधन ने अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की। प्रबंधन के निर्णय पर स्कूल की कई टीचर्स ने भी सवाल उठाया है।

पैरेंट्स-प्रिंसिपल के बीच हुई मीटिंग

बीते दिनों पानी और बिजली को लेकर छात्राओं के चक्काजाम और विवाद के बाद डीआईओएस-टू के निर्देश पर शुक्रवार को मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें बच्चों कीा समस्याओं के बारे में पैरेंट्स ने डीआईओएस-टू देवी सहाय तिवारी के सामने पक्ष रखा। इस दौरान समस्याओं को शीघ्र निपटाने का निर्णय लिया गया। स्कूल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। टीचर्स का आरोप था कि मीटिंग के दौरान भी प्रबंधन का कोई मेंबर मौजूद नहीं रहा।