भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में चार दिवसीय वार्षिक तकनीकी उत्सव अपरोक्ष की शुरुआत

ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में चार दिवसीय वार्षिक तकनीकी उत्सव अपरोक्ष की रंगारंग शुरूआत हो गई है। मुख्य अतिथि अधिष्ठाता प्रो। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किये जा रहे अनुसंधानों के नये आयाम सामने आ रहे हैं जो तकनीकी संस्थानों के लिए अपने को साबित करने का एक सुनहरा अवसर है। प्रोग्राम के दौरान आनलाइन प्रतियोगिताओं में कम्प्यूटर द फ्लैग, इन्फिनिटूम, परप्लेक्स गिथेरो तथा माटा थोन शामिल है।

इन प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

इसके अलावा सी फ्रेस, थ्री मुस्के टीयर्स, वुल्फ आफ 2311, बैक बी वन, लंग चैलेन्ज, टेक्नो फाल्ट, आईटी क्यूज, ब्लाइंड वार, मिस्टर गूगलर, रोबुजा, टेक्नो हीव, पोस्टर मैनिया, कोड क्वीन प्रतियोगिताएं प्रयोगशाला एवं क्लास रूम में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिताओं में देश के प्रतिष्ठित संस्थानो के छात्र- छात्राओं की टीम भाग ले रही है। खेल मैदान में आयोजित की जाने वाली प्रमुख प्रतियोगिताओं में एन्ड्रॉइड गेमर्स असलम, ट्रेजर्स हंट, क्यूवेर्टी वार्स, डोटा 2ए सीएस, फीफा तथा टोपबोट शामिल है। छात्रों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया है। इस उत्सव के लिए छात्रों द्वारा विशेष तौर पर टी शर्ट डिजाईन किया गया है जो प्रतिभागियों की बीच बहुत लोकप्रिय है।