अपनी इंटेलिजेंस के बारे में जानना है जरूरी
अगर समय रहते स्टूडेंट्स को अपनी इंटेलिजेंस के बारे में पता चल जाए, तो सक्सेस के चांसेज बढ़ जाते हैं। स्टूडेंट्स करियर काउंसिलिंग, साइकोमेट्रिक टेस्ट्स आदि के जरिए अपनी इंटेलिजेंस का पता लगा सकते हैं। कई संस्थाएं इस तरह के टेस्ट के लिए महंगी फीस भी लेती हैं, लेकिन स्टूडेंट्स की हेल्प के लिए इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट 4 बार आयोजित कर चुका है और अब पांचवें सीजन का आयोजन कर रहा है।

 

इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट से कैसे मिलेगी हेल्प
जूनियर लेवल यानी क्लास 5 में इंटेलिजेंस टेस्ट में अपियर होने से स्टूडेंट्स आगे जाकर सही सब्जेक्ट्स पर फोकस कर सकते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट (आईआईटी) में किसी भी बोर्ड के क्लास 5 से लेकर क्लास 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इस टेस्ट के पिछले चार सीजन्स में लाखों स्टूडेंट्स अपने करियर को सही दिशा दे चुके हैं और अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए करियर काउंसलर्स की मदद भी ले चुके हैं। अगर आप पहले अपीयर हो चुके हों, तब भी इंप्रूवमेंट जानने के लिए आप इस टेस्ट में दोबारा अपीयर हो सकते हैं।

पैशन के साथ चुनिए अपना बेस्‍ट करियर,आपका काम आसान करेगा यह 'इंटेलिजेंस टेस्ट'

मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी पर बेस्ड है आईआईटी
दरअसल दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट एक मल्टीपल इंटेलिजेंस थ्योरी पर बेस्ड है। यह थ्योरी हॉवर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन के एक प्रोफेसर हॉवर्ड गार्डनर ने बच्चों की इंटेलिजेंस को मापने के लिए डेवलप की थी। इसके लिए उन्होंने सात अलग-अलग इंटेलिजेंस टाइप्स को आइडेंटिफाई किया था और उस आधार पर बच्चों को गाइड किया। उनके मुताबिक, 'सभी बच्चों का इंटेलिजेंस लेवल अलग होता है, जिसके कारण वह चीजों को अलग तरह से समझते हैं, परफॉर्म करते हैं और याद रखते हैं।' वे मानते थे कि सभी स्टूडेंट्स को ही पैरामीटर पर जज करने और उस आधार पर उनके साथ भेदभाव करने से बच्चे अपनी एबिलिटी के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाते। दरअसल, हमारे एजुकेशन सिस्टम में स्टूडेंट के इंटेलिजेंस लेवल पर नहीं, बल्कि उनके द्वारा स्कोर किए गए माक्र्स पर फोकस किया जाता है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की हेल्प से बच्चे के इंटेलिजेंस की सही एनालिसिस की जा सकती है और उसी के अनुसार उनके लिए सही करियर का चयन किया जा सकता है।

 

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट की हेल्प से स्टूडेंट्स अपना इंटरेस्ट्स, फेवरेट सब्जेक्ट्स और पैशन के बारे में जानकर सही करियर का चुन सकते हैं और करियर काउंसलर्स की मदद से करियर को लेकर अपने कंफ्यूजन भी दूर कर सकते हैं... चार सीजन्स की शानदार सफलता के बाद स्टूडेंट्स और पेरेंट्स की डिमांड पर आईआईटी सीजन 5 होगा 8 और 10 दिसंबर को। 28 नवंबर तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन।

National News inextlive from India News Desk