कैसे देखेंगे रिजल्ट

दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा 8 और 10 दिसंबर 2017 को देश के तमाम शहरों में आयोजित हुए इंडियन इंटेलीजेंस टेस्ट सीजन-5 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। अपना रिजल्ट ओर स्कोर जानने करने के लिए प्रतिभागी IIT की वेबसाइट www.indianintelligencetest.com पर लॉग ऑन कर सकते हैं। साइट पर अपना रोल नंबर लिखकर सबमिट करें और देखें अपना स्कोर कार्ड। अगर आप अपना रोल नंबर भूल गए हैं तो Forgot Roll No.? बटन पर क्लिक करें। इसके बाद खुलने वाले पेज पर अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी समेत कुछ जरूरी जानकारियां भरें और सबमिट करें। ऐसा करने के बाद आपका रिजल्ट ईमेल पर प्राप्त हो जाएगा।

 

आ गया indian intelligence test सीजन-5 का रिजल्‍ट,यहां जानिए अपना स्‍कोर

 

करियर को सही दिशा में ले जाने वाला टेस्ट

स्टूडेंट्स फ्यूचर में किस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं? इसको लेकर अधिकतर बच्चे कनफ्यूज ही रहते हैं। इस टेस्ट के रिजल्ट के माध्यम से उन बच्चों को अपना करियर चुनने में काफी मदद मिलेगी। प्रतिभागियों को काफी समय से रिजल्ट का इंतजार था, जो मंगलवार की सुबह 11 बजे ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। इस टेस्ट में कई राज्यों के तमाम शहरों में हजारों स्कूली बच्चों ने पार्टिसिपेट किया था।

National News inextlive from India News Desk