- ऑनलाइन या दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस से रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को मौका

GORAKHPUR: स्टूडेंट्स के इनोवेटिव मांइड और इंटेलिजेंस परखने के लिए छह सितंबर को स्कूलों में अग्निपरीक्षा होगी। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में इसकी परख होगी। स्कूल की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स को मेंटली प्रीपरेशन करना होगा।

क्वेरी हो तो करें कॉन्टैक्ट

जिन स्टूडेंट्स को आईआईटी एग्जाम रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो वह 8765530141 पर कॉल या वाट्सएप कर अपनी क्वेरीज को सॉल्व कर सकता है।

अपने स्कूल से पता करें एग्जामिनेशन टाइम

स्कूल के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स अपनी एग्जाम टामिंग जानने के लिए स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। एग्जाम टाइमिंग स्कूल ने अपनी सुविधा के हिसाब से तय कर रखी है, इसलिए स्कूल के अकॉर्डिग ही एग्जामिनेशन टाइमिंग रहेगी।

प्वाइंट्स टू रिमेंबर -

- एग्जाम के दिन ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें

- ओएमआर शीट फिल करने के लिए एचबी पेंसिल का ही यूज करें

- ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों

- टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर देते वक्त ध्यान दें

- एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें

- मोबाइल और कैलक्युलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं की जाएगी

हजारों की संख्या में बच्चे करेंगे पार्टिसपेट

सिटी के दर्जनों स्कूल में आयोजित होने वाले आईआईटी एग्जाम में हजारों स्टूडेंट्स पार्टिसपेट करेंगे। पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा संख्या बच्चों की हैं।

ओएमआर शीट में भरें कोड

सिटी कोड - 4000

सेंटर कोड - 0011

स्कूल कोड - 1341-1370 व 1371-1400

इन स्कूलों में होगा आईआईटी व स्कूल कोड

- 1341- कार्मल स्कूल, सिविल लाइंस

- 1342- एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी, सिविल लाइंस

- 1343-कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस

- 1344-स्प्रिंगर लोरेटो ग‌र्ल्स स्कूल, सिविल लाइंस

- 1345-सेंट जूड्स स्कूल, मोहद्दीपुर

- 1346-ओंकार शिक्षा निकेतन स्कूल, बिछिया

- 1347-नवल्स एकेडमी, रूस्तमपुर

- 1348-नवल्स एकेडमी, राप्तीनगर

- 1349-गोयल क्लासेज, बसंतपुर

- 1350-सरमाउंट इंटरनेशनल स्कूल, तारामंडल

- 1351- आक्सफोर्ड स्कूल, रामपुर, तारामंडल