सेक्टर 58 में लूट का मामला दर्ज

सेक्टर-62 के जेपी इंस्टीट्यूट से सिद्धार्थ कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। अप्रैल 2017 में वह इंस्टीट्यूट के बाहर आइफोन पर किसी से बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचा लगाकर मोबाइल लूट लिया। कोतवाली सेक्टर 58 में लूट का मामला दर्ज कर लिया गया। सिद्धार्थ ने एफआइआर के आधार पर नया सिम जारी करा लिया। इसी बीच पिछले दिनों सिद्धार्थ के मोबाइल नंबर पर मैसेज आया, जिससे पता चला कि उनका लुटा हुआ मोबाइल कराची पाकिस्तान में चालू हो गया है।

नोएडा पुलिस के पास व्यवस्था नहीं

नोएडा पुलिस ने सिद्धार्थ के पास आए नंबर के आधार पर मोबाइल इस्तेमाल करने वाले के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, लेकिन भारत की सेल्यूलर कंपनियों ने पाकिस्तान के नंबर की जानकारी देने में असमर्थता जता दी, जिसके बाद विदेश मंत्रालय से मदद लेने का निर्णय लिया गया।

आतंकी संगठनों से हो सकती है लुटेरों की साठगांठ

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि आतंकी संगठनों ने लुटेरों से साठगांठ कर ली है। आतंकी भारत से लूटे गए मोबाइल का इस्तेमाल अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में कर सकते हैं। वह भारत से लूटे गए मोबाइल से बातकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने का भी प्रयास कर सकते हैं।

विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया

पाकिस्तान के कराची में चल रहे मोबाइल के बारे में पता लगाने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा गया है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस यह जांच करने में जुटी है कि किस गैंग ने छात्र से मोबाइल लूटा था। गैंग के पकड़े जाने या मोबाइल संचालक तक पहुंचने के बाद ही पूरे रैकेट की जानकारी मिल सकेगी।

- अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी

Report by : ललित विजय, नोएडा

8.25 मीटर लंबी 'साड़ी' पहन 13 हजार फीट की ऊंचाई कूदी दो बच्चों की मां, बनाया रिकॉर्ड

National News inextlive from India News Desk