प्रतीक ने खोजा 7g : बिना टावर सिग्‍नल पकड़ेगा मोबाइल,हजार गुना तेज चलेगा इंटरनेट

हजार गुना तेज इंटरनेट

जी हां अभी तक मोबाइल नेटवर्क में टूजी, थ्रीजी और फोरजी का इस्तेमाल ही सुना गया था लेकिन अब प्रतीक श्रीवास्तव इससे भी तेज नेटवर्क सेवेनजी पर रिसर्च करने वाले है। वह आने वाले दिनों में पूरी दुनिया को सेवेनजी सर्विस मुहैया कराएंगे। इस रिसर्च की बाद मोबाइल बिना टावर सिग्नल के नेटवर्क पकड़ेंगे। इसके अलावा इंटरनेट भी वर्तमान से हजार गुना तेज चलेगा।

प्रतीक ने खोजा 7g : बिना टावर सिग्‍नल पकड़ेगा मोबाइल,हजार गुना तेज चलेगा इंटरनेट

प्रतीक की डिमांड बढ़ी

जिससे विदेशों में प्रतीक की डिमांड काफी तेजी से बढ़ गई है। उनका कहना है कि इस रिसर्च के लिए इटली ने उन्हें करीब 50 लाख रुपये भी दिए हैं। जिसके तहत कम ऊर्जा एवं छोटे आकार के उपकरणों का निर्माण होगा। इसके अलावा वह चीन की यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज अकादमी ऑफ साइंसेज़ के इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक की रिसर्च लैब में भी रिसर्च करेंगे। बेटे की इस उपलब्िध से पूरा परिवार बेहद खुश है।

प्रतीक ने खोजा 7g : बिना टावर सिग्‍नल पकड़ेगा मोबाइल,हजार गुना तेज चलेगा इंटरनेट

भारतीयों को वरीयता

यह बात भी सच है कि आज भी विदेश में भारत के प्रतिभाशाली युवाओं की डिमांड रहती है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी सदन कांग्रेस में एक बार इसका ऐलान भी किया था। उनका कहना था कि अमेरिका को शक्तिशाली बनने के लिए भारत के युवाओं को यहां पर वरीयता देनी होगी। ऐसे में एक बार फिर हाल ही में भोपाल के प्रतीक श्रीवास्तव इसका उदारहण बन चुके हैं।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk