भारत की योजना के बारे में बताया
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘‘आईएनएस सुमित्र अदन पत्तन से निकल चुका है और इस पर करीब 350 भारतीय सवार हैं.’’इससे पहले भारत को देर रात अदन से करीब 400 भारतीयों को निकालने के लिए अदन पत्तन पर अपना जहाज खडा करने की मंजूरी मिल गयी थी. सरकार ने संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे 4000 से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए बडा हवाई और समुद्री अभियान छेडा है. इतना ही नही इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पूरी नजर रखे हैं. प्रधानमंत्री ने सोमवार रात सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद से टेलीफोन पर बात की थी जिसके बाद मंगलवार को विदेश राज्य मंत्री को जिबूती रवाना कर दिया गया था. सउदी के शाह ने मोदी से बातचीत की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें लोगों को यमन से निकालने की भारत की योजना के बारे में बताया था जिसके बाद एयर इंडिया ने कल 180 सीटों वाले दो विमान रवाना किए थे.

हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए
रक्षा सूत्रों के अनुसार आईएनएस सुमित्र के अलावा भारतीय नौसेना के दो विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई और रडार की पहुंच से बाहर रहने वाला आईएनएस तर्कश शनिवार तक यमन पहुंचेंगे. कवारती और कोरल नाम के दो व्यापारी जहाज भी रवाना किए गए हैं.चारों जहाज दो अप्रैल को अरब सागर में मिलेंगे और एक साथ जिबूती की तरफ बढेंगे.बताते चलें कि यमन में एक सप्ताह से लगातार हिंसा जारी है. सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने कल मंगलवार को यमन में छठे दिन शिया विद्रोहियों पर हवाई हमले कर उनकी मिसाइलों और हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए. इस दौरान बलों ने पहली बार विद्रोहियों के कब्जे वाले हवाई अड्डे और अदन में बमबारी के लिए युद्धपोतों का इस्तेमाल किया.

180 सीटों वाले दो विमान रवाना
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘‘आईएनएस सुमित्र अदन पत्तन से निकल चुका है और इस पर करीब 350 भारतीय सवार हैं.’’इससे पहले भारत को देर रात अदन से करीब 400 भारतीयों को निकालने के लिए अदन पत्तन पर अपना जहाज खडा करने की मंजूरी मिल गयी थी. सरकार ने संघर्ष प्रभावित यमन में फंसे 4000 से अधिक भारतीयों को निकालने के लिए बडा हवाई और समुद्री अभियान छेडा है. इतना ही नही इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर पूरी नजर रखे हैं. प्रधानमंत्री ने सोमवार रात सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सउद से टेलीफोन पर बात की थी जिसके बाद मंगलवार को विदेश राज्य मंत्री को जिबूती रवाना कर दिया गया था. सउदी के शाह ने मोदी से बातचीत की और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें लोगों को यमन से निकालने की भारत की योजना के बारे में बताया था जिसके बाद एयर इंडिया ने कल 180 सीटों वाले दो विमान रवाना किए थे.

 

हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए
रक्षा सूत्रों के अनुसार आईएनएस सुमित्र के अलावा भारतीय नौसेना के दो विध्वंसक पोत आईएनएस मुंबई और रडार की पहुंच से बाहर रहने वाला आईएनएस तर्कश शनिवार तक यमन पहुंचेंगे. कवारती और कोरल नाम के दो व्यापारी जहाज भी रवाना किए गए हैं.चारों जहाज दो अप्रैल को अरब सागर में मिलेंगे और एक साथ जिबूती की तरफ बढेंगे.बताते चलें कि यमन में एक सप्ताह से लगातार हिंसा जारी है. सउदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों ने कल मंगलवार को यमन में छठे दिन शिया विद्रोहियों पर हवाई हमले कर उनकी मिसाइलों और हथियारों के भंडार नष्ट कर दिए. इस दौरान बलों ने पहली बार विद्रोहियों के कब्जे वाले हवाई अड्डे और अदन में बमबारी के लिए युद्धपोतों का इस्तेमाल किया.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk