वैश्विक आर्थिक पत्रिका फॉच्र्यून के भारतीय संस्करण में देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों को शामिल किया गया है. आइओसी ने 4,75,867 करोड़ रुपये राजस्व कमाकर इस सूची में पहला स्थान हासिल किया. वहीं, 4,09,883 करोड़ रुपये के साथ आरआइएल दूसरे स्थान पर रही. फॉच्र्यून लिस्ट में 2,44,822 करोड़ रुपये राजस्व के साथ भारत पेट्रोलियम तीसरे व 2,17,771 करोड़ रुपये के साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम चौथे स्थान पर है. शीर्ष 10 कंपनियों में छह सार्वजनिक और चार निजी क्षेत्र की हैं.

इस साल जारी सूची से पता चलता है कि जहां इन कंपनियों की बिक्री रफ्तार धीमी रही, वहीं उनका मुनाफा सुधरा है. फॉच्र्यून ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अच्छी खबर यह है कि भारतीय कंपनियां परिपक्व हो रही हैं. अर्थव्यवस्था में खराब माहौल के बावजूद इन कंपनियों में वेतन भत्ते बढ़े हैं. सूची में टॉप-10 में शामिल अन्य कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक पांचवें, टाटा मोटर्स छठे, ओएनजीसी सातवें, टाटा स्टील आठवें, एस्सार ऑयल नौवें तथा कोल इंडिया दसवें स्थान पर हैं.

दिलचस्प यह है कि शीर्ष आठ कंपनियों ने पिछले साल का अपना स्थान बरकरार रखा है. सूची में शामिल अन्य कंपनियों में भारती एयरटेल 12वें, आइसीआइसीआइ बैंक 14वें, एनटीपीसी 15वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 18वें तथा इंफोसिस 27वें स्थान पर है.

Hindi news from Business news desk, inextlive

Business News inextlive from Business News Desk