बीसीसीआई ने दिए जांच के आदेश

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को शमी मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है। शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। ऐसे में बीसीसीआई चाहता है कि फिक्सिंग के आरोप सहीं हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित क्रिकेट प्रशासकीय कमेटी (सीओए) के चीफ विनोद राय ने एसीयू के प्रमुख नीरज कुमार को एक ई-मेल भेजा है। उन्होंने इन आरोपों की जांच कर हफ्तेभर के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

शमी के मैच फिक्‍सिंग की होगी जांच,वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर में फिक्‍सिंग बना स्‍पीड ब्रेकर

एस. श्रीसंत :

टीम इंडिया के फॉस्ट बॉलर रहे श्रीसंत भी मैच फिक्स कर अपना करियर डूबो चुके हैं। 2013 में आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए श्रीसंत ने मैच फिक्स किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान रॉयल्स टीम के क्रिकेटर श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई, 2013 को मुंबई के एक होटल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद श्रीसंत पर आजीवन खेल को लेकर प्रतिबंध लगा दिया गया था।  

शमी के मैच फिक्‍सिंग की होगी जांच,वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर में फिक्‍सिंग बना स्‍पीड ब्रेकर

अंकित चव्हाण :

राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल-6 काफी बुरा रहा। टीम के मुख्य गेंदबाज श्रीसंत को फिक्सिंग कांड में फंसे ही थे। कि पुलिस ने एक और खिलाड़ी अंकित चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया। 16 मई को दिल्ली पुलिस ने 16 सटोरियों के साथ इन खिलाड़ियों को अरेस्ट किया था। इन पर 420 और 120बी के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। अंकित चव्हाण पर भी बैन लगा दिया गया था।

शमी के मैच फिक्‍सिंग की होगी जांच,वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर में फिक्‍सिंग बना स्‍पीड ब्रेकर

मोहम्मद अजहरुद्दीन :

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार रहे मो. अजहरुद्दीन भी मैच फिक्सिंग के साये में फंस चुके हैं। उस वक्त अजहर टीम के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में थे। अजहर ने तीन वनडे मैच फिक्स किए थे। यह बात साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैंसी क्रोनिए ने कबूली थी। हैंसी ने बताया था कि, अजहर ही बुकी को उनसे मिलाने के लिए लाए थे। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई के हाथों में थी और अजहर को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया।

शमी के मैच फिक्‍सिंग की होगी जांच,वो 4 भारतीय क्रिकेटर जिनके करियर में फिक्‍सिंग बना स्‍पीड ब्रेकर

अजय जडेजा :

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज रहे अजय जडेजा भी फिक्सिंग के चलते पांच साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं। हालांकि बैन के बाद उन्होंने कभी टीम में वापसी नहीं की लेकिन फिक्सिंग के चलते उन्होंने जितना नाम कमाया, सब डूब जरूर गया। जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 15 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाए। वहीं वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उनके नाम 196 मैचों में 5359 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 30 अर्धशतक निकले।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk