चीन की लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग साइट सिना वीबो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपस्थिति दर्ज कराते ही उसे लाइक और फॉलो करने वालों की बाड़ आ गयी है. महज 15-16 घंटे बीतते बीतते इस साइट को पसंद करने वालों की गिनती 26 हजार को पार कर गयी है. आने वाले दिनों में मोदी की चीन यात्रा के दौरान ये संख्या दो लाख पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है. उनके इस साइट को ज्वाइन करने का मुद्दा मीडिया में भी छाया रहा. चीन की मीडिया ने मोदी के इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि वीबो पर उन्हें बहुत ज्यादा हिट मिले हैं.

 

सरकारी समाचारपत्र चाइना डेली ने ‘यात्रा से पहले माइक्रो ब्लॉग पर मोदी को बड़ा हिट’ और ग्लोबल टाइम्स ने ‘चीन दौरे से पूर्व मोदी का वीबो पर पदार्पण’ शीर्षक से खबरें प्रकाशित की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय चीन यात्रा 14 मई से शुरू होने वाली है. चाइना डेली ने लिखा कि वीबो पर मोदी के अकाउंट ने इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले हजारों लोगों को आकर्षित किया. अखबार के मुताबिक चीनी भाषा में किए गए मोदी के पहले पोस्ट को तीन घंटे के अंदर 47 सौ से ज्यादा बार फॉरवर्ड किया गया और 78 सौ से ज्यादा लोगों ने उसपर टिप्पणियां की. एक यूजर ने तो भारत में महिला सुरक्षा के मसले को उठाया. वीबो पर दुनिया भर के दो सौ से ज्यादा नेता अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.

 

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक मोदी के पहले पोस्ट को 14 हजार से ज्यादा हिट मिले और फॉलोअरों की संख्या तो 26,406 के आंकड़े को भी पार कर गया. इसके अलावा दस हजार से ज्यादा लोगों ने उनके पोस्ट पर टिप्पणियां की.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk