NS Vikramaditya is India’s largest warship and virtually a 20-storeyed floating city with 22 decks. The fully stocked and equipped 284-meter long aircraft carrier can sustain itself at sea for an uninterrupted period of 45 days. The warship was commissioned on 16 November, 2013 by the then defence minister AK Antony in a Russian shipyard during the minister’s official visit to that country. The 44,500 tonne warship is equipped with MiG-29K naval combat aircraft along with Kamov 31 and Kamov 28 anti-submarine warfare and maritime surveillance helicopters.

Read more at: http://www.firstpost.com/politics/modi-event-on-ins-vikramaditya-diplomacy-or-show-of-strength-1569367.html?utm_source=ref_article

14 जून को होगा राष्ट्र को समर्पित

इंडियन प्राइम मिनिस्टर इस नेवल एयरक्राफ्ट कैरियर को 14 जून को समर्पित करेंगे. इस दौरान डिफेंस मिनिस्टर अरुण जेटली प्रजेंट रहेंगे. यह एक पहला मौका होगा जब इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी किसी मिलिट्री से जुड़े प्लेटफार्म पर आएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री डिफेंस डिप्लोमेसी के बारे में अपनी राय रखेंगे.

एडमिरल धोवन करेंगे मोदी को रिसीव

इस इवेंट में एडमिरल आर के धोवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को INS हंसा पर रिसीव करेंगे. इस इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी को 150 ऑफिसर्स द्वारा सेरेमिनिअल गार्ड दिया जाएगा. इस इवेंट के दौरान प्रधानमंत्री वायू सेना के विमानों मिग 29K, सी हैरियर्स, P 8 I लांग रेंज मेरिटाइम पेट्रोल एंटी सबमरीन वारफेयर एयरक्राफ्ट, TU 142M, IL 38 SD, Dorniers, कामेव और सी किंग हैलिकॉप्टर का शक्ति प्रदर्शन देखेंगे.

स्ट्रॉंग इंडों रशियन संबंधों की ओर कदम

रूस में बने आईएनएस विक्रमादित्या को कई वर्षों तक चले नेगोशिएशन के बाद लाया जा सका है. 14 जून को होने वाले इस इवेंट को स्ट्रॉंग इंडो रशियन संबधों की ओर एक कदम के रूप में देखा जा रहा है्. इस दौरान रशियन डिप्लोमेट भी मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि इस इवेंट को रशियन प्राइम मिनिस्टर की इंडिया विजिट के ठीक पहले रखा गया है्.

 

इंडिया बना पहला दो नेवल एयरक्राफ्ट वाला एशियन देश

आईएनएस विक्रमादित्य को 14 जून को राष्ट्र को समर्पित होने के बाद इंडिया एशिया में दो एक्टिव नेवल एयरक्राफ्ट कैरियर वाला पहला देश बन जाएगा. हालांकि चाइना भी दो एयरक्राफ्ट बनाने की मुहिम में जुटा हुआ है.

20 मंजिला ऊंचा है INS विक्रमादित्य

INS विक्रमादित्य इंडिया का सबसे बड़ा वॉरशिप है. यह एक 20 मंजिल की जहाज है जिसमें 22 डेक हैं. इस नेवल एयरक्राफ्ट कैरियर की लम्बाई 284 मीटर है. यह 45 दिनों तक बिना किसी आउटर सपोर्ट के समुद्र पर ऑपरेट कर सकता है.  यह वॉरशिप मिग 29 नेवल कॉम्बेट एयरक्राफ्ट, कामेव 31 और कामेव 28 एंटी सबमरीन मेरीटाइम सर्विलांस हैलीकॉप्टर्स से लैस है.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk