-पूर्वा एक्सप्रेस के 12 कोच डिरेल्ड होने से कई ट्रेंस हुई प्रभावित

-मंडुवाडीह से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन को किया गया कैंसिल

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली 12303 पूर्वा एक्सप्रेस कानपुर के पास रूमा-चकेरी के बीच रात 12.50 बजे पटरी से उतर गई. इसके चलते दिल्ली-हावड़ा रूट वाया कानपुर पर ट्रेन ऑपरेशन रोक दिया गया है. इस बीच सभी ट्रेंस को लखनऊ, वाराणसी से डीडीयू जंक्शन होकर चलाया जा रहा है. इससे बनारस में भी परेशानी बढ़ गयी. मंडुवाडीह से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को कैंसिल करने के साथ ही कई ट्रेन डिस्टर्ब हो गई हैं. आनन-फानन में कैंट स्टेशन पर भी हेल्पलाइन नंबर खोल दिया गया.

 

पैसेंजर हुए परेशान

दो दर्जन ट्रेंस के रूट डायवर्ट होने से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. देर रात से ही ट्रेंस को दूसरे रूट से चलाया जा रहा था, अचानक इस व्यवस्था की वजह से एंक्वायरी काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही. पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैक से उतर जाने के बाद कैंट स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने मोर्चा संभाला. यात्रियों को ट्रेंस की जानकारी देने में जुटे रहे.

 

ये हुई कैंसिल

-मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का संचालन कैंसिल कर दिया गया.

 

शार्ट टर्मिनेशन/पार्ट ओरिजिनेशन

-गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस का संचालन इलाहाबाद सिटी में कैंसिल कर दिया गया.

-कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौराचौरी एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी से चलाई जायेगी.

-21 अप्रैल को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस इलाहाबाद सिटी से चलाई जायेगी.

 

रूट डायवर्जन

-12560 नई दिल्ली-मंडुवाडीह एक्सप्रेस को कानपुर-लखनऊ-वाराणसी रूट से चलाया गया.

-12559 मंडुवाडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस को प्रयाग-उन्नाव-कानपुर के रास्ते चलाया गया.

-सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलाया गया.

-21 अप्रैल को सीतामढ़ी से प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस को लखनऊ-कानपुर के रास्ते चलाया जायेगा.


डीडीयू से भी संचालन प्रभावित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से सुल्तानपुर, लखनऊ कानपुर की ओर जाने वाली अप 12323 हावड़ा आनंद विहार सप्ताहिक एक्सप्रेस, 12487 जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और वाराणसी सुल्तानपुर लखनऊ की ओर जाने वाली 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12496 कोलकाता बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस, 12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, 12311 हावड़ा दिल्ली कालका मेल का रूट डायवर्ट कर दिया गया. इसके अलावा 12423 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया इलाहाबाद छिवकी मानिकपुर रूट से चलाया गया.