रेलवे का खर्च घटने के साथ आम लोगों को फायदा

इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे ने सभी बैंकों को दिए जाने वाले एक पत्र में लिखा है कि अगर बैंक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय मर्चंट डिस्काउंट चार्ज (एमडीआर) को खत्म करते हैं या फिर कम करते हैं, तो इससे रेलवे का खर्च भी घटेगा. साथ ही इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा.

बैंक को भी इसमें फायदा

रेलवे ने कहा है कि इस कदम से सिर्फ आम लोगों या भारतीय रेलवे को ही फायदा नहीं मिलेगी बल्कि कैशलेस इकॉनमी होने से यह बैंको के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. इसको लेकर रेलवे के अधिकारी ने कहा कि 'इस कदम से टिकट ऑनलाइन के साथ काउंटर टिकट भी बहुत सस्ते हो जायेंगे'

रेलवे अन्य कार्यों में बैंकों का इस्तेमाल करेगा

रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने बैंको से कहा है कि अगर वह ऑनलाइन लेनदेन के चार्जेज को कम करते हैं या पूरी तरह से खत्म करते हैं, तो रेलवे ऐसे बैंकों को अपने डिपोजिट रखने के लिए इस्तेमाल करेगा. इसके अलावा रेलवे अपने कर्मचारियों की सैलरी भी इन्हीं बैंकों में क्रेडिट करवाएगा.

ये है मर्चेंट डिस्काउंट चार्ज

मर्चेंट डिस्काउंट चार्ज बैंको द्वारा डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सेवा देने के लिए लिया जाता है. यह चार्ज 10 रुपये से लेकर लेनदेन वाले रकम के 1.8 फीसदी तक हो सकती है.

National News inextlive from India News Desk