टूथपेस्ट से भी सस्ता ट्रेन का टिकट

इंडियन रेलवे ने यात्रा किराए के खर्च का एक चार्ट जारी किया है जिसके मुताबिक यात्रियों को सामान्य डिब्बे में आगरा से दिल्ली जाने के लिए 85 रुपए खर्च करने पड़ते हैं जो एक किलो सेब के मूल्य से कम है। चंडीगढ़ जाने का किराया 95 रुपए है जो 140 ग्राम टूथपेस्ट की कीमत से कम है। जबकि बस से नई दिल्ली से चंडीगढ़ 266 किमी जाने का बस का किराया 350 रुपए है और दिल्ली से आगरा 194 किमी बस से जाने पर 280 रुपए लगते हैं।

खर्चे बढ़ने पर भी नहीं बढ़ा किराया

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि अतीत में कई बार इनपुट कॉस्ट (आदान खर्च) बढ़ चुका है लेकिन रेल का किराया उसके अनुसार नहीं बढ़ाया गया। खासतौर पर अनारक्षित और उपनगरीय क्षेत्रों में मौजूदा किराया काफी कम रखा गया है। अनारक्षित और उपनगरीय क्षेत्रों में किराया बढ़ाए जाने के सवाल पर अधिकारी ने कहा कि बहरहाल कर ढांचे को युक्तिसंगत बनाए जाने की जरूरत है पर अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

देते हैं 30 हजार करोड़ की सबसिडी

यात्री सेक्टर को प्रति वर्ष 30 हजार करोड़ रुपए सबसिडी मिल रही है, जिसकी पूर्ति माल भाड़े से होने वाली आमदनी से की जाती है। रेलवे कहता है कि इससे ज्यादा तो इंटरनेट पैक महंगा है। आकंड़ों के अनुसार सामान्य डिब्बे में दिल्ली से जयपुर 303 किमी जाने का किराया 105 रुपए है जिसकी तुलना 500 एमबी के इंटरनेट पैक से की जा सकती है। अनारक्षित सामान्य डिब्बे में दिल्ली से देहरादून जाने का मौजूदा किराया 105 रुपए है जो एक किलो रिफांइड तेल की कीमत से कम है। दिल्ली से देहरादून का बस किराया 450 और जयपुर का 400 रुपए है।

अरहर के दाल से कम किराया देकर दिल्ली पहुंच जाते हैं

नई दिल्ली से लखनऊ सेक्टर की दूरी 513 किमी है और रेल किराया 150 रुपए व बस का किराया 700 रुपए है। लखनऊ जाने का रेल किराया एक किलो अरहर की दाल के मूल्य से कम है। दिल्ली से अमृतसर जाने का रेल किराया 140 रुपए हैं जो एक किलो सरसों के तेल की कीमत से कम है। दिल्ली से जम्मू जाने का रेल किराया 175 रुपए है जो आधा किलो घी के मूल्य से कम है। इतना कम है किराया वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे अनारक्षित सामान्य डिब्बे में यात्रा के लिए प्रति किमी 22 पैसे से 44 पैसे तक वसूलता है। जबकि बस में प्रति किमी 89 पैसे से 1.44 रुपए तक वसूले जाते हैं।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk