PATNA : भारतीय रेलवे दिव्यांगों का खास ख्याल रखेगी। इसको लेकर रेलवे ने सभी जोन को लेटर भी लिखा है। ए वन, ए ओर बी कैटेगरी के स्टेशनों पर किस तरह की सुविधा देनी होगी इसकी जानकारी भी दी गई है। ऐसे स्टेशनों जहां यह सुविधा पूर्व से ही वहां इसे और बेहतर करने की सलाह दी गई है। साथ ही इन स्टेशनों पर डिसेबल पैसेंजर को लेकर और सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मालूम हो कि रेलवे के गाइड लाइन के अनुसार ए वन स्टेशनों पर एस्कलेटर और लिफ्ट के साथ साथ अन्य सुविधाओं को अनिवार्य बताया गया है। पटना जंक्शन जैसे जिन स्टेशनों पर लिफ्ट की सुविधा नहीं मिली है वहंा जल्द ही इसे डेवलप किया जाना है।

कोचेज भी होंगे डिसेबल फ्रेंडली

स्टेशन तो डिसेबल फ्रेंडली तो होंगे ही कोचेज भी डिसेबल फ्रेंडली बनाए जा रहे हैं। नए कोचेज में ब्रेल लीपी युक्त साइनेज लगे होंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही डिसेबल पैसेंजर के बने कंपार्टमेंट और भी साइंटिफिक तरीके से डिजाइन किया जाएगा।

स्टेशनों पर इन सुविधाओं का होना है अनिवार्य

- बैरियर फ्री रैंप

- दिव्यांगों के लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था

- पार्किंग लॉट से प्लेटफार्म तक जाने की नॉन सिलीपरी व्यवस्था

- ग्राउंड फ्लोर पर दिव्यांगों के लिए अगल से ट्वयलेट

- इनके लिए अलग से वाटर टैप

- सभी स्टेशनों पर मेय आई हेल्प यू बूथ का होना अनिवार्य

-