तिकड़ी ने दिलाया यह पदक
भारत को जीतू राय, समरेश जंग और प्रकाश नांजप्पा की तिकड़ी ने यह पदक दिलाया. गौरतलब है कि जीतू का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने प्रतियोगिता के पहले दिन ओंगनियोन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज में 50 मीटर पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता था. जीतू, समरेश और नांजप्पा की टीम ने कुल 1743 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया. भारत को शनिवार को श्वेता चौधरी ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक के साथ खेलों का पहला पदक दिलाया था.

चीन को मिला रजत पदक
भारत और चीन के बराबर 1743 अंक थे, लेकिन चीन ने भारत के 64 के मुकाबले 65 बुल्स आई निशाने मारे. इससे उसे रजत पदक मिला. किम चियोंगयोंग, जिन जोंगोह और ली डेइमयुंग की कोरिया की तिकड़ी ने 1744 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता.

Hindi News from Sports News Desk