खराब नाव के चलते पहुंचा पाकिस्तान

चेनाब नदी में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ के जवान सत्यशील यादव ने कहा कि वह और उनके सहयोगी चेनाब नदी में गश्त को निकले थे. इसी दौरान नदी में पानी का बहाव बढ़ने और नाव में खराबी आने की वजह से उनकी नाव पाकिस्तान की ओर मुड़ गई. यह देखकर उनके साथी नदी में कूदकर भारतीय सीमा की ओर चले गए लेकिन सत्यशील को तैरना नही आता था.

पाकिस्तानी चौकी देखकर कूदे पानी में

सत्यशील के शब्दों में जब नाव बहते-बहते पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गई और पाकिस्तानी आर्मी की चौकी दिखने लगी तो वे डरकर पानी में कूद गए. इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय जवान को डूबने से बचाया.

उम्मीद से बेहतर ट्रीटमेंट

सत्यशील ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें उम्मीद से बेहतर ट्रीटमेंट दिया. हमने कभी सोचा भी नही था कि यह लोग हमें इतना बेहतर ट्रीटमेंट देंगे. इसके साथ ही इस 30 वर्षीय जानवर वह पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ काफी खुश हैं.

आज वापस करेगा पाकिस्तान

12 चेनाब रेंजर्स की कब्जे में रह रहे भारतीय जवान सत्यशील को आज सोंपा जाएगा. गौरतलब है कि बीएसएफ और चेनाब रेंजर्स के बीच फ्लेग मीटिंग होने के बाद सत्यशील को बीएसएफ के हवाले किया जाएगा. सत्यशील भारत के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले हैं और उनकी 9 महीने की बेटी है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्यशील शाम होते-होते भारत में आ जाएंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk