जेएस राजकुमार ने मेडिकल स्टूडेंट्स को डेमॉन्स्ट्रेट करने के लिए 45 साल के पेशेंट पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लैप्रोस्कोपी प्रोसीजर को लाइव स्ट्रीम किया.

गूगल ग्लास में ट्रेडिशनल स्पेक्टेकल्स की तरह फ्रेम होता है पर ये वियरेबल कंप्यूटर होता है जो वॉइस कमांड्स को फॉलो करता है. यूजर का व्यूप्वाइंट शो करने के लिए ये वॉइस कमांड्स पर फोटो और वीडीयो को शूट कर सकता है.

19 सितम्बर को डॉ. राजकुमार ने ऑपरेशन थियेटर में गूगल ग्लास को पहनकर मेडिकल प्रोसीजर के थ्रू एक पेशेंट की हर्निया को रिपेयर किया.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive