ये हैं वो खिलाड़ी
हरियाणा के ये खिलाड़ी हैं इंडियन हॉकी टीम की सदस्य दीपिका ठाकुर, रेसलर ललिता सेहरावत और गीता फोगट। ये वो खास नाम हैं, जो रियो ओलंपिक के लिए अपनी शादी को भुला बैठी हैं। इन लड़कियों के ऐसे फैसले से परिवार समेत पूरा समाज भी अचंभे में हैं। ऐसी सारी चिंताओं को छोड़कर इन खिलाड़ियों को इस समय सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की तैयारियों की चिंता है।

अक्टूबर में होगा फाइनल टीम का चुनाव
इन खिलाड़ियों में से एक हैं 28 वर्षीय महिला हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर। इन्होंने फिलहाल अपनी शादी को रियो ओलम्पिक तक टालने का फैसला लिया है। महिला हॉकी टीम का अंतिम चयन अक्टूबर महीने में होना अभी बाकी है। वहीं वर्ल्ड हॉकी लीग में टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखकर ये माना जा रहा है कि टीम का चुना जाना फिलहाल तय है।

ये है ललिता का कहना
दीपिका ठाकुर कहती हैं कि उनकी मां ने उन्हें शादी के लिए अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया था। इसके बावजूद अब क्योंकि वह ओलिम्पिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में उनकी शादी के फैसले को फिलहाल अगले साल अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। इसी क्रम में अगली खिलाड़ी हैं 22 वर्षीय रेसलर ललिता सेहरावत। इन्होंने भी ओलंपिक के लिए अपनी शादी को अभी फिलहाल टाल दिया है। गौरतलब है कि 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में ललिता ने सिल्वर जीता था। यहां ललिता के साथ एक और बहुत अच्छी बात है और वो ये कि इनके मंगेतर खुद इंटरनेशनल रेसलर हैं। उनका नाम है बलराज नैन। ऐसे में ललीता के बाद में शादी करने के फैसले में उन्होंने खुद उनका साथ दिया। इन दोनों की सगाई 2012 में हो चुकी है।

ये हैं हरियाणा की शान: जिन्‍होंने ओलंपिक के लिए टाल दी अपनी शादी
गीता के पिता कहते हैं ऐसा
इसके बाद नंबर आता है बतौर ओलंपिक के लिए पहली महिला रेसलर क्वॉलिफाई करने वाली 26 वर्षीय गीता फोगट का। इन्होंने भी अपनी शादी को रोक दिया है अपने खेल के लिए। इस बारे में इनके पिता महावीर सिंह का कहना है कि पहले 2012 में हुए लंदन ओलंपिक तक के लिए शादी को टाला गया था। उसके बाद अब रियो ओलंपिक की भी बारी आ गई। बता दें कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों गीता के पिता महावीर सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' बना रहे हैं।

ये हैं हरियाणा की शान: जिन्‍होंने ओलंपिक के लिए टाल दी अपनी शादी

Hindi News from Sports News Desk