अब तक सोचा जाता था कि डेट प्लान करना ब्वॉय फ्रेंड का काम है और लड़कियों को तो बस उसे फॉलो करना होता है। लेकिन रीसेंटली एक रिसर्च से प्रूव हुआ है कि ऐसा बिलकुल नहीं है। ये स्टडी बताती है कि महिलाएं भी ऑनलाइन डेटिंग प्लान करने में पुरुषों से पीछे नहीं है।
 
आधे के करीब है डेटिंग प्लानिंग में आगे रहने वाली महिलाओं का प्रतिशत
एक ऑनलाइन डेटिंग एप के डेटिंग की आदतों पर किए गए सर्वे के हिसाब से लगभग 46 प्रतिशत महिलाओं को अपने प्रयास लेकर डेट प्लान करने में खुशी मिलती है। इस मामले में  पुरुषों की संख्या 62 प्रतिशत पायी गयी है। तो देखा ज्यादा अंतर तो नहीं है बल्कि आधे से थोड़ा ही कम है।

Dating story

झिझक नहीं आती रास्ते में
ये खास बात है कि जब बात ऑनलाइन डेटिंग की होती है तो महिलाओं को झिझक आड़े नहीं आती है। बल्कि, वह खुद इनिशियेटिव लेकर मेल पार्टनर को अपने प्लानंस बताती हैं और शेयर करती हैं।

करियर होता है प्राथमिकता
इस रिचर्स में ये भी सामने आया है कि 53 प्रतिशत महिलाएं आज भी करियर के बाद एक अच्छे रिलेशनशिप को महत्व देती हैं। जबकि 48 प्रतिशत महिलाओं इंटेलिजेंट  पुरुषों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी होती है और वे उन्हें  डेट करना पसंद करती हैं। लुक्स कभी भी गर्ल्स की प्राथमिकता नहीं होते। जबकि पुरुषों के लिए इंटैलिजेंस और करियर सेकेंडरी हो जाता है इसीलिए 52 प्रतिशत पुरुष लुक्स और सक्सेज को महत्व देते हैं।

शेयरिंग भी है खास
ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर महिला और पुरुष दोनों ही बराबरी पर नजर आते हैं। 47 प्रतिशत पुरुष और 48 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि वह अपने पार्टनर के साथ फेसबुक पासवर्ड शेयर करना पसंद करते हैं।

Relationship News inextlive from relationship News Desk