तैयारी में बहा रहे पसीना

16 सदस्यीय सीनियर महिला हॉकी टीम स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में होने वाले कामनवेल्थ गेम्स से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. प्लेयर प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाने के साथ-साथ तैयारी के लिये नये तरीके भी अपना रही हैं. इसके साथ ही विपक्षी टीम को पराजित करने की विशेष रणनीति पर भी काम कर रही हैं. हॉगुड ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान कहा,'हमारी टीम यंग है और जिस तरह से वे अभ्यास कर रही हैं और मलेशिया दौरे पर उन्होंने जिस तरह से परफॉर्म किया, उससे मुझे अपनी टीम पर और ज्यादा भरोसा हो गया है. मुझे अपनी टीम पर प्राउड है और वे इस बार कुछ बड़ा उलटफेर करेंगी.

पूरी टीम ऊर्जावान

इंडिया कामनवेल्थ गेम्स में 24 जुलाई को कनाडा के अगेंस्ट मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. तैयारियों को लेकर कोच ने कहा कि हमारी टीम कनाडा के अपने पहले मैच पर ध्यान केंद्रित किये हुये है. अभ्यास सत्र से संतुष्ट दिख रहे हॉगुड ने कहा कि हमारी टीम को यहां के मौसम के अनुकूल खुद को ढालने में मदद की है. हमारा ध्यान यहां मैचों में पास पूरे करने और पेनल्टी कॉर्नर पर रहेगा. इस बीच सीनियर हॉकी टीम की अगुवाई कर रही कैप्टन रितू रानी ने भी अभ्यास सत्र पर संतोष जताया तथा खेलों में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन का पूरा भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम मैचों को लेकर बहुत उत्साहित है और अपनी ओर से बेहतर प्रदर्शन के लिये पूरा जोर लगा रही हैं.