4 ट्रांसजेंडर जो कहलाते हैं भारत में पहले...

(1) पहली प्रिंसिपल :-

पूरी दुनिया के लिए ऐसा पहला मौका है जब किसी ट्रांसजेंडर को कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है. इनका नाम है मानबी बंदोपाध्याय. मानबी को पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर महिला कॉलेज की प्रधानाध्यापिका बनाया गया है. अभी फिलहाल वह 9 जून से अपना कार्यभार संभालेंगी. बताते चलें कि अभी मानबी विवेकानंद महाविद्यालय में असोसिएट प्रफेसर के पद पर हैं.

4 ट्रांसजेंडर जो कहलाते हैं भारत में पहले...

(2) पहली मेयर :-

छत्तीगढ़ के रायगढ़ जिले में भारत की पहली ट्रांसजेंडर मेयर बनी हैं मधु किन्नर. 35 साल की मधु अपने क्षेत्र में काफी पॉपुलर हैं. जनता के विकास और किन्नर समाज के उत्थान के लिए मधु काफी प्रयासरत रहती हैं. हालांकि मधु के पास पर्याप्त शिक्षा और एक्सपीरियंस तो नहीं है लेकिन अपने हुनर और लगन की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया.

4 ट्रांसजेंडर जो कहलाते हैं भारत में पहले...

(3) पहली न्यूजएंकर :-

इंडिया में ट्रांसजेंडर को लेकर जिस तरह की आमधारणा है, उसे पद्मिनी प्रकाश ने झूठा साबित कर दिखाया. जी हां, हम बात कर रहे हैं कोयम्बटूर की 31 साल की ट्रांसजेंडर पद्मिनी प्रकाश की. जो देश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर बनी हैं. कोयंबटूर के आरएस पूरम में पली-बढ़ी पद्मिनी ने एक टीवी सीरियल में भी एक्टिंग की है. उन्हें ट्रांसजेंडर होने के कारण कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. जब वह बी.कॉम की पढ़ाई कर रही थीं, तो ट्रांसजेंडरों के प्रति सामाजिक सोच के कारण परिवार से सारा रिश्ता-नाता तोड़ना पड़ा. इसके चलते उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. इसके बाद जब उन्होंने सेक्सुअल माइनॉरिटीज (ट्रांसजेंडर, गे, लेस्बियन) आदि के साथ होने वाले भेदभाव, उत्पीड़न और अनय प्रकार की सामाजिक समस्याओं के खिलाफ आवाज बुलंद की.

4 ट्रांसजेंडर जो कहलाते हैं भारत में पहले...

(4) पहली MLA :-

हैदराबाद में रहने वाली शबनम मौसी के नाम पहली एमएलए बनने का रिकॉर्ड दर्ज है. ब्राह्मण परिवार में जन्मीं शबनम का असली नाम (चंद्र प्रकाश) था. इनके पिता एसपी थे. हालांकि शुरुआत में परिवारवालों ने उन्हें काफी छुपाने की कोशिश की लेकिन आखिरकार शबनम समाज की बेड़ियों को तोड़कर बाहर निकलीं और क्षेत्र के विकास के लिए विधायक बन गईं.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk