चीन से आगे निकलेगा भारत

विश्व बैंक द्वारा हाल ही में प्रकाशित विश्व आर्थिक आकलन रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि ग्रोथ रेट के मामले में भारत दुनिया के सभी देशों से आगे जाकर खड़ा हो गया है। विश्व बैंक के प्रमुख अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने इस रिपोर्ट के आधार पर कहा कि प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की ग्रोथ रेट सूची में भारत ने 7.5 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ पहले स्थान पर जगह बनाई। चीन इस वर्ष 7.1 प्रतिशत की वृद्धि दर से विकास करेगा।

विकासशील देशों में आर्थिक वृद्धि

रिपोर्ट कहती है कि विश्व के विकासशील देशों में इस साल 4.4 परसेंट की दर से इकॉनोमिक ग्रोथ होने की संभावना है। वहीं अगले साल यह दर 4.4 प्रतिशत से बढ़कर 5.2 प्रतिशत और 2017 तक आर्थिक विकास दर के 5.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। रिपोर्ट यह भी कहती है कि दुनियाभर में तेल की गिरती कीमतों की वजह से भारत को काफी फायदा पहुंचा है। भारत अपनी ईधन की जरूरत के एक बड़े हिस्से को आयात करता था। ऐसे में तेल की कीमतें कम होने से भारत अपने आपको अन्य क्षेत्रों में मजबूत करने में सक्षम हुआ।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk