तानजुंग (एपी)। वैज्ञानिकों ने बताया कि इंडोनेशिया का पर्यटन द्वीप लॉमबोक में बीते रविवार को आए भारी भूकंप से द्वीप का कुछ हिस्सा करीब 25 सेंटीमीटर यानी कि 10 इंच तक ऊपर उठ गया है। सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों के अध्ययन के बाद अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन द्वीप का उत्तर पश्चिमी भाग 10 इंच तक ऊपर उठ गया है जबकि कई हिस्सा 5 से 15 सेंटीमीटर यानी कि 2-3 इंच तक नीचे धंस गया है।
भूकंप से 10 इंच ऊपर उठा इंडोनेशिया का ये द्वीप387 लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि पर्यटक द्वीप पर रविवार को आए 7.0 तीव्रता वाले भूकंप से 387 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 हजार से अधिक लोग घायल हैं। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या में अभी बढ़ सकती है। इसके अलावा सैकड़ों घर, मस्जिद व इमारतें ध्वस्त हो गई हैं जिसके नीचे दबे लोगों को निकाला जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो लाख 70 हजार लोग बेघर हो गए हैं। घायलों के इलाज के लिए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।

एक हफ्ते में तीन बड़े भूकंप
लॉमबोक में एक हफ्ते के भीतर तीन बड़े भूकंप महसूस किये गए। रविवार के बाद गुरुवार को भी यहां भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.9 दर्ज की गई थी और इसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भूकंप के चलते कुछ इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं, जिसमें चार लोग दब गए। इससे भी पहले पिछले हफ्ते यहां भूकंप के झटके महसूस किये गये थे। 6.4 तीव्रता के इस भूकंप से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 160 लोग घायल हुए थे।
भूकंप से 10 इंच ऊपर उठा इंडोनेशिया का ये द्वीप

इंडोनेशिया में भूकंप का तेज झटका, अब तक 91 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल

इंडोनेशिया में 6.4 तीव्रता का भूकंप, 14 लोगों की मौत, 160 घायल

International News inextlive from World News Desk