फाइनल गुरुवार की रात

मिस दिवा 2013 का फाइनल गुरुवार की रात यहां आयोजित किया गया. इसमें मानसी सहित 14 प्रतिभागियों के बीच खिताब जीतने के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सभी फाइनलिस्ट प्रतिभागियों में इस ताज को जीतने की होड़ थी ताकि वह भी सुष्मिता सेन, लारा दत्ता, जूही चावला, नेहा धूपिया और गुल पनाग की श्रेणी में आ जाए जो अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं में देश की उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं. मिस दिवा 2013 प्रतियोगिता की विजेता का ताज मानसी मोघे को पहनाया गया जबकि गुरलीन ग्रेवाल रनर अप और सृष्टि राना दूसरी रनर अप चुनी गईं.

जजों में ये मशहूर लोग शामिल

मिस इंडिया आर्गेनाइजेशन के निदेशक मार्क राबिन्सन ने कहा कि फाइनल में पहुंचने वाली सभी प्रतिभागी खुद में विजेता हैं. इस प्रतियोगिता के जजों में अपने जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री जीनत अमान, रवीना टंडन, मलाइका अरोड़ा खान, जैकलिन फर्नांडीज, कुणाल कपूर, अतुल कस्बेकर और पूर्व मिस कनाडा सहार बिनिज शामिल थीं. जबकि कार्यक्रम की मेजबानी रेडियो जॉकी और अभिनेता विवान भाटेना ने की.

National News inextlive from India News Desk