इंडस्ट्रीयल रिलेशन पर रखेंगे अपनी बात
 सिटी स्थित कंट्री के टॉप बी स्कूल एक्सएलआरआई में 11 और 12 जनवरी को ‘6ठा नेशनल इंडस्ट्रियल रिलेशन कांफ्रेंस’ ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इस कांफ्रेंस का टॉपिक होगा ‘द चेंजिंग वर्कफोर्स एंड ट्रांसफॉर्मिंग आईआर सिनेरियो’। इसमें ग्लोबलाइजेशन के दौर में मैनेजमेंट के डिफरेंट एसपेक्ट्स पर चर्चा की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए कई फेमस इंडस्ट्रियलिस्ट आएंगे।

एक्सलर्स की यह कोशिश सराहनीय
एक्सएलआरआई के डीन एकेडमिक्स डॉ प्रणबरेश रे ने एक्सलर्स द्वारा ऑर्गेनाइज किए जा रहे इस कांफ्रेंस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यूथ द्वारा इस सीरियस टॉपिक पर कांफ्रेंस ऑर्गेनाइज किए जाने के बारे में सोचना सराहनीय प्रयास है।
यह कांफ्रेंस एक्सएलआरआई के ‘फायर एट एक्स’ टीम द्वारा ऑर्गेनाइज किया जाएगा। यह टीम कंट्री के कुछ चुनिंदा बी स्कूल्स में शामिल है, जो इंडस्ट्रीयल रिलेशन के प्रमोशन के लिए काम करता है। इस टीम द्वारा कई इंट्रा-कॉलेज और इंटर-कॉलेज इवेंट्स भी ऑर्गेनाइज किए जाते हैं।
इनके प्रजेंस से खास होगा कांफ्रेंस
इंडस्ट्रियल रिलेशन पर ऑर्गेनाइज होने वाले इस कांफ्रेंस में बोर्ड ऑफ आईसीआईसीआई बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रामकुमार, सोशल एक्टिविस्ट प्रसेनजीत बोस, दिल्ली यूनिवर्सिटी के फॉरमर प्रोफेसर और लेबर एंड ट्रेड यूनियन के एक्सपर्ट ईए रामास्वामी के अलावा यूएनआईटीईएस के जेनरल सेक्रेटरी कार्तिक शेखर जैसे पर्सनेलिटीज अपनी बात रखेंगे। ये सभी   स्पीच देंगे।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk